Video: Ravindra Jadeja ने दिखाई तलवारबाजी, बोले मुझे नहीं आता कैसे काटूं

Video: Ravindra Jadeja ने दिखाई तलवारबाजी, बोले मुझे नहीं आता कैसे काटूं
X
Ravindra Jadeja Sword Fencing: रविंद्र जडेजा ने कल भी एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में रविंद्र जडेजा तलवार बाजी कर रहे हैं। उनकी इस कला पर उनके फैंस कायल हो गए और उनकी तारीफों में कमेंट करने लग गए। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन (Michael Vaughan) की नजर उनकी तलवार बाजी पर नहीं बल्कि किसी और चीज पर पड़ गई, इसको लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कमेंट भी किया।

Ravindra Jadeja Sword Fencing: भारतीय आल राउंडर क्रिकेटर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Habits) के शौक से सभी भारतीय परिचित है। रविंद्र जडेजा को घुड़सवारी (Ravindra Jadeja Horse Riding) के साथ तलवारबाजी भी बहुत पसंद है, पहले भी कई बार रविंद्र जडेजा घुड़सवारी और तलवारबाजी की वीडियो शेयर करते रहते हैं। इस समय लॉकडाउन के कारण सभी क्रिकेटर्स क्रिकेट से दूर अपने घरों (Cricketers During Lockdown) में समय बिता रहे हैं। लॉकडाउन के दौरान लोगों के साथ क्रिकेट्स भी कहीं आ जा नहीं सकते। रविंद्र जडेजा इस दौरान अपने फार्म हाउस (Ravindra Jadeja Farm House) पर समय बिताते हैं, यहां उनके घोड़े भी मौजूद है।

रविंद्र जडेजा ने कल भी एक वीडियो शेयर किया, वीडियो में रविंद्र जडेजा तलवार बाजी कर रहे हैं। उनकी इस कला पर उनके फैंस कायल हो गए और उनकी तारीफों में कमेंट करने लग गए। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉगन (Michael Vaughan) की नजर उनकी तलवार बाजी पर नहीं बल्कि किसी और चीज पर पड़ गई, इसको लेकर इंग्लैंड के क्रिकेटर ने कमेंट भी किया। लेकिन रविंद्र जडेजा ने अपने रिप्लाई से माइकल को बोल्ड कर दिया।

रविंद्र जडेजा ने कहा- नहीं आता काटना

दरअसल तलवार बाजी करते समय रविंद्र जडेजा जहां खड़े थे, वहां मौजूद घांस का शेप बहुत अजीबो गरीब था। घांसों की कटाई सही ढंग से नहीं हो रखी थी, इस पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल ने कमेंट किया और कहा- लगता है आपकी घासों को और अच्छा होने की जरुरत है। इस पर रविंद्र जडेजा ने जवाब देते हुए लिखा, हां लेकिन मै घांस काटना नहीं जानता। उसके साथ उन्होंने हैशटैग का इस्तिमाल करते हुए बताया कि ये सब कोरोना के कारण है।


Tags

Next Story