Virat Kohli ने रचा कीर्तिमान, 9 हजार रन बनाने वाले एकलौते भारतीय

Virat Kohli ने रचा कीर्तिमान, 9 हजार रन बनाने वाले एकलौते भारतीय
X
Virat Kohli 9000 Run : विराट कोहली से पहले दुनिया के 6 बल्लेबाज ही टी20 क्रिकेट में 9000 रन बना पाए हैं। इसमें कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वार्नर और क्रिस गेल का नाम भी शामिल है। विराट कोहली शुरूआती मैचों में विफल रहने के बाद अपनी फॉर्म में लौट आए हैं

विराट कोहली ने आईपीएल 2020 में दिल्ली के विरुद्ध 10 रन बनाते ही एक नया कीर्तिमान हासिल कर लिया है। विराट कोहली टी20 क्रिकेट में 9000 रन बनाने वाले एकलौते भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।

विराट कोहली से पहले दुनिया के 6 बल्लेबाज ही टी20 क्रिकेट में 9000 रन बना पाए हैं। इसमें कीरोन पोलार्ड, एरोन फिंच, डेविड वार्नर और क्रिस गेल का नाम भी शामिल है। विराट कोहली शुरूआती मैचों में विफल रहने के बाद अपनी फॉर्म में लौट आए हैं, उन्होंने इससे पिछले मुकाबले में 72 रनों की नॉट आउट पारी खेली थी।

वहीं इस मुकाबले में विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रनों की पारी खेली, विराट कोहली ने 43 रन बनाए। हालांकि उनकी अगुवाई में आरसीबी टीम 59 रनों से दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मैच हार गई।

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले क्रिस गेल

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजी क्रिस गेल है। क्रिस गेल के नाम 396 इनिंग में 13296 रन है। क्रिस गेल इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी है। क्रिस गेल ने टी20 में 978 छक्के लगाए हैं।

Tags

Next Story