Video : ग्राउंड पर लौट पोट होकर नाचे विराट कोहली, वीडियो हुई वायरल

आईपीएल 2020 में गुरुवार को विराट कोहली आरसीबी टीम के लिए अपना 200वां मैच खेलने उतरे थे, किंग्स 11 पंजाब के विरुद्ध इस मैच में विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ते हुए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया।
अपने कूल अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले विराट कोहली का डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जो वह आरसीबी टीम के प्लेयर्स के साथ प्रैक्टिस के दौरान कर रहे थे। दरअसल मैच से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम अभ्यास कर रही थी, इस दौरान कप्तान कोहली प्रैक्टिस के दौरान मस्ती के मूड में दिखे।
विराट कोहली मैदान पर लोट पोट होकर अभ्यास के साथ डांस कर रहे थे, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा। कप्तान विराट कोहली ने मैच में यादगार पारी खेली, हालांकि वह अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रह गए। विराट कोहली ने 48 रनों की पारी खेली थी।
When told to "dance" infront of relatives.. 8 years old me 😂😂#RCBvsKXIP #ViratKohli pic.twitter.com/yrVAz9KI1S
— अश्वत्थामा (@ImAshvatthama) October 15, 2020
See the #KingKohli dance @imVkohli dance.@IPL @ABdeVilliers17 #RCBvKXIP #ViratKohli #viratdance pic.twitter.com/RRZ2r1qpuH
— Suman Kumar Rout (@Suman_rout18) October 15, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS