जानिए कौन है देवदत्त पडिकल, मुश्किलों से लड़कर बने सफल क्रिकेटर

Devdutt Padikkal : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2020 के पहले मैच में 163 रनों की पारी खेली, इसमें ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिकल की शानदार अर्धशतकीय पारी शामिल है। देवदत्त पडिकल की ये हाफ सेंचुरी इसलिए भी खास है, क्योंकि ये उनका डेब्यू आईपीएल मैच था। आपको बता दें कि देवदत्त पडिकल का जीवन क्रिकेट के लिए संघर्षपूर्ण रहा है, उन्होंने क्रिकेटर बनने के लिए हर चुनौती का सामना भी किया है।
देवदत्त पडिकल डोमेस्टिक क्रिकेट
देवदत्त पडिकल का जन्म 7 जुलाई 2000 को केरल के एड्डापाल शहर में हुआ था। देवदत्त पडिकल का परिवार हैदराबाद से बैंगलोर शिफ्ट हुआ, और यहीं पर देवदत्त ने क्रिकेट खेलना शुरू किया। देवदत्त पडिकल ने 2014 में अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत की, और कर्नाटक के लिए अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट खेला। 2017 में देवदत्त पडिकल को कर्नाटक प्रीमियर लीग में खेलने का मौका मिला, और इसमें उन्होंने सबका ध्यान अपनी और खींचा।
देवदत्त पडिकल बायोग्राफी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए आईपीएल में डेब्यू करते हुए अर्धशतक लगाने वाले देवदत्त पडिकल ने 2018 में अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में भी हाफ सेंचुरी बनाई थी। देवदत्त पडिकल ने रणजी के डेब्यू मैच में 77 रनों की पारी खेली थी। 2019 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देवदत्त पडिकल को अपनी टीम में शामिल किया था, और उन्होंने अपना आईपीएल का डेब्यू मैच 21 सितम्बर 2020 को खेला था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS