IPL 2020 : No Ball पर आउट हुए मोइन अली, RCB का प्लेयर 2017 में भी हुआ था ऐसे ही रन आउट

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ, इसमें आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 131 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली, एरोन फिंच, देवदत्त पाडिकल सस्ते में पवेलियन लौटे तो कई मैचों बाद प्लेइंग 11 में आए मोईन अली नो बॉल के बाद मिली फ्री हिट पर रन आउट हो गए। जी हां, मोईन अली को पहली गेंद फ्री हिट के रूप में मिली, और उनके पास पहली ही गेंद पर हाथ खोलने का मौका था।
टी 20 ही नहीं वनडे में भी अगर बल्लेबाज को नो बॉल मिलती है, तो उसमे वह बड़े शॉट्स लगाने की सोचता है क्योंकि फ्री हिट पर ना तो बोल्ड माना जाता है, और ना ही कैच आउट। मोईन अली को मिली फ्री हिट पर उन्होंने भी शॉट खेला जो राशिद खान की तरफ गया, इस पर मोईन अली और एबी डिविलियर्स एक रन चुराने के लिए भागे। राशिद खान ने शानदार थ्रो कर मोईन अली को रन आउट कर दिया, आपको बता दें कि नो बॉल या उसके बाद मिली फ्री हिट पर बल्लेबाज सिर्फ रन आउट के रूप में अपना विकेट गवां सकता है। और मोईन अली भी नो बॉल पर मिली फ्री हिट गेंद पर रन आउट हो गए, और ऐसा आईपीएल इतिहास में दूसरी बार हो रहा है।
2017 में केदार जाधव भी फ्री हिट पर हुए थे रन आउट
2017 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल रहे केदार जाधव भी इसी तरह रन आउट हुए थे। उस समय की बात करें तो गेंदबाज थे, मुंबई इंडियंस के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह। जसप्रीत बुमराह ने अंतिम गेंद नो बॉल डाली, जिस पर केदार जाधव को फ्री हिट खेलने को मिली। केदार जाधव भी फ्री हिट पर रन आउट हो गए थे, और आईपीएल में फ्री हिट पर रन आउट होने वाले केदार जाधव पहले बल्लेबाज थे। और इस तरह आईपीएल इतिहास में अब तक इस तरह आउट होने वाले दोनों बल्लेबाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ही हैं।
#IPL2020 #Eliminator #SRHvRCB #RCBvSRH : That remarkable Rashid run-out pic.twitter.com/DItY13513Z
— IPL 2020 HIGHLIGHT (@ipl2020highlite) November 6, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS