IPL 2020 : जब विराट कोहली ने आरसीबी के इस प्लेयर के घर पहुंचकर दिया था सरप्राइज

IPL 2020 : जब विराट कोहली ने आरसीबी के इस प्लेयर के घर पहुंचकर दिया था सरप्राइज
X
RCB Team : मुहम्मद सिराज आईपीएल में 2 ओवर मेडन (बगैर रन दिए) डालने वाले एकलौते गेंदबाज भी बने हैं। मुहम्मद सिराज ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया विराट कोहली ने मेरे घर पर आकर सरप्राइज दिया था तब मै बहुत इमोशनल हो गया था और भैया (विराट कोहली) को जाकर सीधे गले लगा लिया था।

विराट कोहली इस समय आईपीएल 2020 के ले यूएई में हैं, और उनकी कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इस सीजन अच्छा प्रदर्शन कर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए मात्र 1 मैच जीतने की आवश्यकता है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की गेंदबाजी पिछले कई सीजन के मुकाबले अच्छी नजर आ रही है, टीम में क्रिस मोरिस, युजवेंद्र चहल के साथ मुहम्मद सिराज भी प्रभावित कर रहे हैं।

मुहम्मद सिराज आईपीएल में 2 ओवर मेडन (बगैर रन दिए) डालने वाले एकलौते गेंदबाज भी बने हैं। मुहम्मद सिराज ने आरसीबी के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बताया विराट कोहली ने मेरे घर पर आकर सरप्राइज दिया था तब मै बहुत इमोशनल हो गया था और भैया (विराट कोहली) को जाकर सीधे गले लगा लिया था।

विराट कोहली ने पहले किया था मना

मुहम्मद सिराज ने बताया कि आईपीएल के दौरान जब टीम हैदराबाद आने वाली थी, तब उन्होंने विराट कोहली से कहा कि मै आपके लिए डिनर पार्टी रखना चाहता हूं तो आप मेरे घर आएंगे? विराट कोहली ने उस समय तो हां कर दिया, लेकिन हैदराबाद लैंड होते ही मना कर दिया और कहा कि मेरी पीठ दर्द कर रही है और मैच भी है तो मेरा तुम्हारे जाना मुश्किल है। मुहम्मद सिराज ने बताया कि फिर विराट कोहली ने मुझे सरप्राइज देते हुए घर पहुंचे, जो मेरे लिए बहुत बड़ा लम्हा था।

मुहम्मद सिराज के घर हैदराबाद में उस समय विराट कोहली के साथ युजवेंद्र चहल और पार्थिव पटेल भी पहुंचे थे। मुहम्मद सिराज ने इस दौरान बताया कि कैसे उनके पिता ने ऑटोरिक्शा चालक होने के बावजूद उन्हें पूरा सपोर्ट किया और कभी उन्हें क्रिकेट खेलने से मना नहीं किया।


Tags

Next Story