Video : Ab De Villiers का ऐसा शॉट देखकर विराट कोहली भी हुए हैरान, देखिए वीडियो

Video : Ab De Villiers का ऐसा शॉट देखकर विराट कोहली भी हुए हैरान, देखिए वीडियो
X
AB De Villiers : मिस्टर 360 नाम से मशरूर एबी डिविलियर्स मैच के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, तब आरसीबी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 94 रन था। शुरूआती 2 गेंदें डॉट खेलने के बाद एबी डिविलियर्स ने ऐसा शॉट मारा, जो बहुत ही जानदार था। एबी डिविलियर्स द्वारा मारा गया ये शॉट सीधा था, और गेंद स्टंप पर जा लगी।

आईपीएल 2020 में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स को करारी मात दी, विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी ने केकेआर को 82 रनों से हराया। मैच के हीरो रहे एबी डिविलियर्स, जिन्होंने 33 गेंदों में 73 रनों की धुआंधार पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।

एबी डिविलियर्स ने 73 रनों की पारी में कई बड़े शॉट्स लगाए, जिसमे में से कई स्टेडियम के बाहर रोड़ पर ही गिरे थे लेकिन एक शॉट ऐसा था जिसे देखकर कप्तान विराट कोहली भी हैरान रह गए। एबी डिविलियर्स के बल्ले से ये शानदार और जानदार शॉट उनकी तीसरी गेंद पर ही आया था।

एबी डिविलियर्स 360 शॉट्स

मिस्टर 360 नाम से मशरूर एबी डिविलियर्स मैच के 13वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए, तब आरसीबी टीम का स्कोर 2 विकेट पर 94 रन था। शुरूआती 2 गेंदें डॉट खेलने के बाद एबी डिविलियर्स ने ऐसा शॉट मारा, जो बहुत ही जानदार था। एबी डिविलियर्स द्वारा मारा गया ये शॉट सीधा था, और गेंद स्टंप पर जा लगी।

स्टंप पर लगने के बाद गेंद मिड ऑफ की तरफ गई, जिस पर फील्डर को डाइव तक लगानी पड़ गई लेकिन गेंद बॉउंड्री चली गई। जिस गेंद पर मुश्किल से एक रन होना चाहिए था, उसमे एबी डिविलियर्स ने 4 रन बटोर लिए और वो भी सिर्फ अपनी ताकत की वजह से।

कप्तान विराट कोहली भी इस बॉउंड्री पर अपनी हंसी को रोक नहीं पाए, क्योंकि वह जानते थे कि ऐसा कारनामा सिर्फ एबी डिविलियर्स ही कर सकते हैं। मैच जीतने के बाद विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स की जमकर तारीफ की, और कहा कि मुश्किल पिच होने के बावजूद एबी डिविलयर्स ने जो पारी खेली वो कबीले तारीफ है।

Tags

Next Story