Chris Gayle ने एक ही मैच में बनाए इतने रिकार्ड्स, IPL में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका

Chris Gayle ने एक ही मैच में बनाए इतने रिकार्ड्स, IPL में आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका
X
RCB Records In IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम बेशक आईपीएल के अधिकतर सीजन में अंक तालिका में नीचे पायदान पर रहती है, लेकिन दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आईपीएल टीम में बैंगलोर टॉप पर रहती है! आरसीबी टीम अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, और इसी धाकड़ बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड (IPL Team Highest Score) आरसीबी के नाम है।

RCB Team Records: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) इस समय कोरोनावायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित (IPL 2020 Postponed) है। क्रिकेट फैंस आईपीएल को मिस कर रहे हैं, क्योंकि आईपीएल के हर मैच में रनों की ऐसी बरसात होती है जिसे देखकर क्रिकेट दर्शकों को आनंद आ जाता है। आईपीएल के हर सीजन में कई रिकार्ड्स बनते और टूटते हैं (IPL Unbeaten Records List), लेकिन आईपीएल में कई सारे रिकार्ड्स हैं जिसे तोड़ पाना बल्लेबाजों और टीम के लिए बहुत मुश्किल है।

ऐसे ही कई रिकार्ड्स है, जिन्हे आईपीएल का खिताब कभी न जीत पाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने बनाए हैं। आज हम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उन्ही रिकार्ड्स की बात करेंगे, और इसमें खास बात यह हैं कि ये रिकार्ड्स एक ही मैच में बने थे। 7 वर्ष पहले आईपीएल 2013 में आज ही के दिन आरसीबी ने पुणे वारियर्स (RCB vs PW) के विरुद्ध खेलते हुए बनाए थे।

आईपीएल का सर्वाधिक स्कोर (IPL Team Highest Score)

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम बेशक आईपीएल के अधिकतर सीजन में अंक तालिका में नीचे पायदान पर रहती है, लेकिन दर्शकों द्वारा सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली आईपीएल टीम में बैंगलोर टॉप पर रहती है! आरसीबी टीम अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है, और इसी धाकड़ बल्लेबाजी के कारण आईपीएल में सर्वाधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड (IPL Team Highest Score) आरसीबी के नाम है। आरसीबी ने 23 अप्रैल 2013 को पुणे के खिलाफ 263 रन का स्कोर बनाया था, टीम ने इस मैच में 130 रनों के विशाल अंतर से जीत दर्ज की थी। आईपीएल में कोई अन्य टीम आरसीबी को इस मामले में नहीं पछाड़ सकी है।

Also Read- 7 वर्षीय परी शर्मा की बल्लेबाजी के कायल हुए वेस्टइंडीज धुरंधर Shai Hope

क्रिस गेल ने बनाए थे 175 run (Chris Gayle 175 runs)

आईपीएल के इस मैच में आरसीबी ने 263 का विशाल स्कोर बनाया, जिसमें 175 रन तो सिर्फ क्रिस गेल के थे। क्रिस गेल ने पुणे के गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए विस्फोटक बल्लेबाजी की, जिसे आज तक याद किया जाता है। क्रिस गेल द्वारा बनाए गए 175 रन आईपीएल के इतिहास में अभी तक सर्वाधिक इंडिविजुअल स्कोर है, जिसे आज तक कोई बल्लेबाजी नहीं तोड़ सका है।

क्रिस गेल ने एक पारी में लगाए थे 17 छक्के (IPL Most Sixes In Match)

क्रिस गेल ने 175 रनों की इस पारी में 17 छक्के लगाए थे। आईपीएल में एक पारी में लगाए जाने वाले छक्कों में ये सर्वाधिक है। आज तक किसी बल्लेबाज ने एक पारी में इतने छक्के नहीं लगाए हैं।

Also Read- Yuzvendra Chahal ने बताया IPL में क्यों हारती है RCB की टीम

आईपीएल में सबसे तेज शतक (IPL Fastest Century)

क्रिस गेल ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड बनाया था, उस रिकॉर्ड को भी आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ सका है। क्रिस गेल ने 30 गेंदों में धमाकेदार शतक जड़ा था, जो आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक है। आईपीएल का शायद कोई और ऐसा मैच और टीम होगी, जिसने एक ही मैच में इतने सारे रिकॉर्ड बनाए हों।

Tags

Next Story