IPL 2020: Virat Kohli फैन ने टीवी के सामने उतारी आरती, फॉर्म में लौटे विराट को लेकर फैंस खुश

IPL 2020 में आज विराट कोहली के फैंस बहुत खुश नजर आ रहे हैं। विराट कोहली के फैंस सोशल मीडिया पर उनकी नॉट आउट 72 रनों की पारी के लिए उन्हें शुभकामनाएं तो दे ही रहे हैं, साथ ही प्रार्थना कर रहे हैं कि विराट कोहली की फॉर्म ऐसे ही बरकरार रहे।
विराट कोहली ने 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, इससे पहले हुए 3 मैचों में विराट कोहली बहुत कम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे जिसको लेकर फैंस दुखी थे। आपको बता दें कि इसी जीत के साथ आरसीबी टीम फिलहाल के लिए आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।
विराट कोहली के साथ देवदत्त पाडिकल ने भी कमाल बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए। देवदत्त पाडिकल ने मैच के बाद खुशी जताते हुए कहा कि विराट कोहली के साथ बल्लेबाजी करने की फीलिंग ही अलग थी।
King 👑 is Back with a Bang
— SAVE AMARAVATHI (@KalyanS69152584) October 3, 2020
Class as usually 💯👌🔥@imVkohli ♥️#ViratKohli pic.twitter.com/vc3l02t72o
#Kohli Fans Celebration Started 💥#ViratKohli #PlayBold #RCBvRR pic.twitter.com/WQfMv2zgs7
— 𝙑𝙞𝙧𝙖𝙩 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙞 𝙏𝙧𝙚𝙣𝙙𝙨 * (@Trend_VK) October 3, 2020
RCB ने जीता मुकाबला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दी, जिसके बाद टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करते हुए आरसीबी टीम ने कमाल की गेंदबाजी की, और टीम के बल्लेबाजों को सस्ते में पवेलियन भेजा। बैंगलोर टीम राजस्थान रॉयल्स को 154 के कम स्कोर पर समेटने में कामयाब रही। विराट कोहली ने बतौर कप्तान टीम के गेंदबाजों का सही से उपयोग किया।
First and Fastest Player to reach 5500 runs in IPL
— TN VIRAT Army (@TNVIRATArmy) October 3, 2020
KING OF CRICKET 👑 @imVkohli ❤️🐐#ViratKohli #KingKohli #RCB #RCBvRR #PlayBold pic.twitter.com/Tkg8CNVXiQ
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS