RCB vs CSK : RCB ने जीता मुकाबला, चेन्नई सुपर किंग्स को 37 रनों से हराया

आईपीएल 2020 में शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मुकाबला हुआ, मुकाबले में विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी टीम ने बाजी मारी। आरसीबी ने चेन्नई को 37 रनों से मात दी, और इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में टॉप 4 में शामिल हो गई है।
170 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई 132 रन ही बना सकी। महेंद्र सिंह धोनी ने मैच के बाद कहा कि गेंदबाजी करते हुए टीम ने अंतिम 4 ओवरों में अधिक रन दिए। एमएस धोनी एक बार फिर बड़ा स्कोर नहीं बना सके, और 10 रन बनाकर कैच आउट हो गए।
आरसीबी ने बनाए 169 रन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और एरोन फिंच 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स शून्य पर आउट हुए तो आरसीबी टीम बैकफूट पर आ गई।
इसके बाद देवदत्त पडिकल 34 और वाशिंगटन सुंदर 10 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान विराट कोहली टिके रहे। विराट कोहली ने अंत तक बल्लेबाजी की, और नाबाद 90 रनों की पारी खेली। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 170 रनों का लक्ष्य रखा।
Toss - RCB कप्तान विराट कोहली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11- एमएस धोनी, अम्बाती रायडू, शेन वाटसन, फाफ डुप्लेसिस, रविंद्र जडेजा, सैम करन, जगदीसन, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 - देवदत्त पाडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरमरीत सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, उडाना, नवदीप सैनी, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS