RCB vs CSK : चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता मुकाबला, 8 विकेट से आरसीबी को हराया

आईपीएल में आज डबल हेडर के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने थी चेन्नई सुपर किंग्स। एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स ने आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही आईपीएल 2020 की रेस से बाहर हो चुकी है, लेकिन एमएस धोनी पहले ही कह चुके हैं कि सीजन के बाकी मुकाबले टीम के आत्मसम्मान के लिए होंगे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स ने निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 145 रन बनाए। चेन्नई सुपर किंग्स ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 गेंद शेष रहते जीत हासिल की।
रुतुराज गायकवाड़ ने खेली मैच विनिंग पारी
रुतुराज गायकवाड़ ने फाफ डुप्लेसिस के साथ मिलकर चेन्नई सुपर किंग्स को शानदार शुरुआत दिलाई। एक छोर से 2 विकेट गिरे भी, लेकिन रुतुराज जमे रहे और नाबाद 65 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। रुतुराज गायकवाड़ की ये पारी उनके लिए भी बहुत जरुरी थी, क्योंकि पिछले मुकाबलों के बाद उनकी काफी आलोचना भी होने लगी थी। महेंद्र सिंह धोनी ने नॉट आउट 17 रनों की पारी खेली, वहीं इससे पहले फाफ डुप्लेसिस (25) और अम्बाती रायडू (39) ने भी पॉजिटिव क्रिकेट खेला था।
इससे पहले सैम करन की तेज गेंदबाजी के आगे बैंगलोर बिखर गई, सैम करन ने कप्तान विराट कोहली समेत एरोन फिंच और मोईन अली को अपना शिकार बनाया। सैम करन ने अपने 3 ओवरों में मात्र 19 रन दिए, और 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम प्लेइंग 11 - देवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, मोईन अली, वाशिंगटन सुंदर, गुरक्रीत सिंह, क्रिस मॉरिस, नवदीप सैनी, मुहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग 11 - एमएस धोनी, रितुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, अम्बाती रायडू, जगदीसन, सैम करन, रविंद्र जडेजा, मिचेल सेंटनेर, दीपक चाहर, इमरान ताहिर, एम कुमार
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS