RCB vs KKR: डेविड विली ने पकड़ा अद्भूत कैच, नितिश राणा भी रह गए हैरान-VIDEO

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) का छठा मुकाबला बड़ा रोमांचकारी रहा। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स (RCB vs KKR) के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में आरसीबी के नए कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस कप्तान के फैसले पर आरसीबी के सभी गेंदबाज खरे उतरे। बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने सिर्फ 46 रनों पर अपने 4 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। वहीं, केकेआर की पारी के दौरान आरसीबी के गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने एक बहुत ही अच्छा कैच पकड़ा जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
#NitishRana Out! pic.twitter.com/euc2MVIP0P
— Sports Hustle (@SportsHustle3) March 30, 2022
दरअसल, यह कैच केकेआर की पारी के पावरप्ले की अंतिम गेंद के दौरान पकड़ा गया। नितिश राणा (Nitish Rana) केकेआर के लिए जल्दी रन बनाना चाहते थे। जिसके चलते उन्होंने आकाश दीप की गेंद पर एक बड़ा शॉट खेल डाला। लेकिन इस दौरान वह उस गेंद को सही से ना खेल सके। यह गेंद सीधा स्क्वायर लेग की तरफ खड़े डेविड विली ने पकड़ ली और वह आउट हो गए।
मुकाबले का हाल
इस मुकाबले में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की। बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर ने आरसीबी के खिलाफ 129 रनों का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। टीम के लगातार विकेट गिरते गए। लेकिन अंत में कुछ ऐसा हुआ की आरसीबी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए इस मुकाबले में वापसी की। इस दौरान आरसीबी ने अपनी पारी के अंतिम ओवर की दूसरी ही गेंद पर इस मुकाबले को 3 विकेट से जीत लिया। अब आरसीबी को अपना अगला मुकाबला 5 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS