RCB vs KKR : इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर, विराट और मॉर्गन की संभावित प्लेइंग 11

RCB vs KKR : इन प्लेयर्स पर रहेगी नजर, विराट और मॉर्गन की संभावित प्लेइंग 11
X
RCB vs KKR : आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल (ipl 2020 point table) की बात करें तो आरसीबी टीम तीसरे और केकेआर चौथे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमें बुधवार को आईपीएल 2020 में अपना 10वां मुकाबला खेलने उतरेगी।

IPL 2020 : आईपीएल 2020 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (rcb vs kkr match) के साथ होगा। बतौर कप्तान इस बार विराट कोहली (virat kohli) का सामना इयोन मॉर्गन (eoin morgan) के साथ होगा, दोनों ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उम्दा कप्तान हैं।

आईपीएल 2020 पॉइंट टेबल (ipl 2020 point table) की बात करें तो आरसीबी टीम तीसरे और केकेआर चौथे नंबर पर मौजूद है। दोनों ही टीमें बुधवार को आईपीएल 2020 में अपना 10वां मुकाबला खेलने उतरेगी।

मंगलवार को होने वाले मुकाबले में सबकी निगाहें होगी आंद्रे रसेल और पैट कमिंस पर। आंद्रे रुसेल चोट से परेशान हैं, और उनके बल्ले से अभी तक कोई अच्छी पारी नहीं आई है जो केकेआर टीम के लिए चिंता का सबब बना हुआ है। वहीं टीम के लिए अच्छी बात है कि लुकी फर्ग्यूसन ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था, जो उनका आईपीएल 2020 में पहला मुकाबला था। लुकी फर्ग्यूसन ने पिछले मैच में हुए सुपर ओवर में दोनों बल्लेबाजों को महज 2 रन पर आउट कर दिया था।

कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग 11 (संभावित) : राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, नितीश राणा, दिनेश कार्तिक, इयोन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पेट कमिंस, लुकी फेर्गुसन, कुलदीप यादव, शिवम् मावी, वी चक्रवर्थी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 (संभावित) : एरोन फिंच, देवदत्त पाडिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, वाशिंगटन सूंदर, शिवम् दुबे, उडाना, क्रिस मोरिस, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल

Tags

Next Story