RCB vs MI : सुपर ओवर में जीती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

RCB vs MI : सुपर ओवर में जीती रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
X
RCB vs MI : रॉयल चैलेंजर्स बनाम मुंबई इंडियंस के बीच आज 26वां मुकाबला खेला जाएगा। Rcb vs Mi के बीच अब तक हुए 25 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। मुंबई इंडियंस ने जहां 16 मुकाबले जीते हैं, तो वहीं मात्र 9 मुकाबले आरसीबी ने मुंबई के विरुद्ध जीते हैं।

आईपीएल 2020 में सोमवार को एक और रोमांचक मुकाबला हुआ। आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस के बीच मैच का निर्णय सुपर ओवर में निकला। आईपीएल 2020 के दूसरे सुपर ओवर में मुकाबले में आरसीबी टीम ने मुंबई इंडियंस को मात दी। सुपर ओवर की अंतिम गेंद में विराट कोहली ने चौका मारकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को जीत दिलाई, लेकिन आरसीबी टीम के लिए सुपर ओवर में शानदार प्रदर्शन रहा गेंदबाज नवदीप सैनी का, जिन्होंने हार्दिक पांड्या किरोन पोलार्ड के सामने एक ओवर में मात्र 7 रन दिए।

आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस मैच हुआ टाई

इससे पहले 202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत खासा अच्छी नहीं रही, और रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या समेत बड़े बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। लेकिन ईशान किशन और किरोन पोलार्ड की बल्लेबाजी की मदद से टीम जीत के बिलकुल नजदीक पहुंच गई थी। ईशान किशन ने 58 गेंदों में 99 रन बनाए, इस पारी में ईशान किशन ने 9 छक्के और 2 चौके जड़े। वहीं किरोन पोलार्ड ने 24 गेंदों में नाबाद 60 रनों की पारी खेली।

Toss - रोहित शर्मा ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी का फैसला

मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पेटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 - विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पाडिकल, एरोन फिंच, एबी डिविलियर्स, गुरक्रीत सिंह मान, वाशिंगटन सुंदर, शिवम् दुबे, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, एडम जेम्पा, युजवेंद्र चहल

Tags

Next Story