RCB Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात, 5 विकेट से जीता मुकाबला

RCB Vs PBKS: पंजाब किंग्स ने दी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मात, 5 विकेट से जीता मुकाबला
X
आईपीएल में हुए पंजाब और बंगलौर के बीच तीसरे मुकाबले को मयंक की टीम पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया है।

खेल। आईपीएल 2022 (IPL 2022) की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल में आज 2 मुकाबले खेले जाने थे। जिसमे दिन का पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम मुंबई इंडियंस (DC vs MI) के बीच खेला गया। इस मुकाबले को दिल्ली की टीम ने 4 विकेट से जीत लिया। जबकि दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB Vs PBKS) के बीच खेला गया। इस मुकाबले में पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी बंगलौर की शुरुआत बेहद शानदार रही। साथ ही पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हुए मुकाबले को पंजाब किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया है।

ऐसा रहा मुकाबले का हाल

आरसीबी ने 20 ओवेरों में घातक बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के खिलाफ 206 रनों का लक्ष्य रखा। आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने बनाए। इस दौरान डु प्लेसिस ने 57 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 88 रन जड़े। जबकि कोहली ने 41 और दिनेश ने 32 रनों की पारी खेली। पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन की पारी शिखर धवन ओर भानुका ने खेली। इस दौरान इन दोनों ही बल्लेबाजों के बल्ले से 43 रन निकले।

Tags

Next Story