RCB vs SRH : विराट कोहली पर भारी है डेविड वार्नर, हारने वाली टीम का होगा सफर खत्म, देखिए प्लेइंग 11

आईपीएल 2020 में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहम् मुकाबला होने जा रहा है। बतौर कप्तान विराट कोहली के सामने ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर होंगे, जो विराट कोहली को पूरी टक्कर देंगे। सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी टीम के बीच हारने वाली टीम का आईपीएल 2020 में सफर खत्म हो जाएगा, तो वहीं जीतने वाली टीम 8 नवंबर को फाइनल में जाने के लिए भिड़ेगी।
प्रेडिक्शन की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद टीम विराट कोहली की आरसीबी टीम पर भारी नजर आ रही है, गेंदबाजी यूनिट आरसीबी के मुकाबले हैदराबाद की मजबूत है। टीम में टी नटराजन जैसे परफेक्ट यॉर्कर गेंदबाज है तो अनुभवी राशिद खान कभी भी अकेले मैच का रुख पलट सकने में सक्षम है। जेसन होल्डर के प्लेइंग 11 में आ जाने से टीम में गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों को ताकत मिली है।
बल्लेबाजी की बात करें तो रिद्धिमान साहा के आ जाने से हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी कमाल हो गई है, वहीं आगे मनीष पांडेय और जेसन होल्डर के रूप में टीम के पास अच्छे मिडिल आर्डर बल्लेबाज है। हालांकि टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी को हलके में नहीं ले सकती, क्योंकि उनके पास चहल की फिरकी और मिस्टर 360 डिग्री कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 (संभावित) : देवदत्त पडिकल, जोश फिलिप, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम् दुबे, वाशिंगटन सुंदर, क्रिस मोरिस, ईसरु उडाना, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 (संभावित)- डेविड वार्नर, रिद्धिमान साहा, मनीष पांडेय, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, राशिद खान, शादाब नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS