RCB vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मुकाबला, RCB का सफर खत्म

आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से मात देकर टाइटल के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है। वहीं विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी टीम का सफर आईपीएल 2020 में अब खत्म हो गया है। 132 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद एक समय दबाव में आ गई थी, जब एडाम जेम्पा ने मिडिल ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की थी।
हालांकि डेविड वार्नर, मनीष पांडेय और फिर प्रियम गर्ग जल्दी पवेलियन लौट गए थे, लेकिन दूसरे छोर पर केन विलियम्सन जमे रहे और धीरे धीरे लक्ष्य की ओर आगे बढे। उनके साथ जेसन होल्डर ने शानदार बल्लेबाजी की, और अंत में बड़े शॉट्स लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद टीम को 2 गेंद शेष रहते हुए जीत दिलाई। अब सनराइजर्स हैदराबाद टीम को आईपीएल 2020 फाइनल में प्रवेश करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स को प्लेऑफ के मुकाबले में हराना होगा, दोनों के बीच मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत के लिए SRH को दिया 132 का लक्ष्य
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला हैदराबाद के लिहाज से बहुत अच्छा साबित हुआ। आज आरसीबी के कप्तान बतौर ओपनर मैदान पर उतरे थे, लेकिन मात्र 6 रनों के स्कोर पर उन्हें जेसन होल्डर ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया। इसके बाद जेसन होल्डर ने देवदत्त पडिकल को भी कैच आउट करवाकर टीम पर दबाव बनाया, जिसके बाद एरोन फिंच और एबी डिविलियर्स बड़े शॉट्स लगाने से बचते हुए नजर आए।
जब एरोन फिंच ने बड़े शॉट्स की कोशिश की तो वह भी कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए, और इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। हालांकि दूसरे छोर पर एबी डिविलियर्स रन बनाते रहे, और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। एबी डिवीलयर्स ने अंत में बड़े शॉट्स की उम्मीद लगाई जा रही थी, लेकिन टी नटराजन ने उन्हें शानदार गेंद पर यॉर्कर बोल्ड किया। आरसीबी टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 132 रनों का लक्ष्य रखा।
Toss : डेविड वार्नर ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का लिया फैसला
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्लेइंग 11 : देवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम् दुबे, मोईन अली, वाशिंगटन सूंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडाम जेम्पा, युजवेंद्र चहल
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग 11 : डेविड वार्नर, एस गोस्वामी, मनीष पांडेय, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, राशिद खान, शादाब नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS