RCB vs SRH: आज दूसरे मुकाबले में भिड़ेंगी बैंगलोर और हैदराबाद की टीम, ऐसी होगी प्लेइंग इलेवन!

खेल। आईपीएल में आज यानी 23 अप्रैल को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मुकाबला गुजरात और केकेआर (GT vs KKR) के बीच खेला जा रहा है। जबकि दूसरे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होने वाला है। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि, इस सीजन में दोनों ही टीमें अच्छी लय में दिख रही हैं। आरसीबी ने अब तक टूर्नामेंट में 7 मुकाबले खेले हैं। जिसमें टीम 5 में जीती है और 2 में हरी है। अगर हैदराबाद की बात करें तो, टीम 6 मैच जीतकर 8 अंक के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर काबिज है।
We're in for an action-packed Saturday evening, 12th Man Army! 🔥
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 23, 2022
It's time for the Sunrisers Challenge. 👊🏻#PlayBold #WeAreChallengers #IPL2022 #Mission2022 #RCB #ನಮ್ಮRCB #RCBvSRH pic.twitter.com/fYnDCxyXKx
दोनों टीमों के बीच ऐसा रहा है प्रदर्शन
दोनों टीमें अब तक 20 बार भीड़ चूकी हैं। इसमें हैदराबाद ने 11 मुकाबले जबकि आरसीबी ने 8 मैच जीते हैं और एक मुकाबला बेनतीजा रहा है।
ऐसा रहेगा मौसम और पिच का हाल
ब्रेबोर्न की विकेट पर बल्लेबाजों का बल्ला जमकर चलता है। इस सीजन में इस मैदान पर कई टीमों ने 200 से ज्यादा रन जड़े हैं। ऐसे में आज के मैच में भी जमकर रनों की बारिश देखने को मिल सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, टी नटराजन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल/जे सुचित, भुवनेश्वर कुमार, मार्को यानसेन, उमरान मलिक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, सुयांश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS