अंपायर की बेटी है Richa Ghosh, 16 साल की उम्र में खेलेगी क्रिकेट वर्ल्डकप

अंपायर की बेटी है Richa Ghosh, 16 साल की उम्र में खेलेगी क्रिकेट वर्ल्डकप
X
महिला क्रिकेट वर्ल्डकप 2020 के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया है। इस टीम में 16 वर्षीय रिचा घोष को शामिल किया गया है। रिचा घोष ने चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था उस प्रदर्शन के आधार पर रिचा को टीम में जगह मिली है।

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले वीमेन क्रिकेट वर्ल्डकप T20 से पहले 16 वर्षीय रिचा घोष को इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज प्रदर्शन करने का मौका मिलेगा। पश्चिम बंगाल की रिचा घोष मात्र 16 साल की है और रिचा घोष ने करीब 5 वर्ष की आयु में बैट उठा लिया था।

रिचा घोष बताती है कि भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा हमेशा उनका साथ देते रहते हैं, व्यस्तता के बावजूद रिद्धि दा उनसे बात करते हैं। वहीँ तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी रिचा घोष की बहुत मदद करती है। रिचा और झूलन डोमेस्टिक क्रिकेट बंगाल टीम से खेलती हैं।

पिता को देखकर रिचा घोष ने पकड़ा बैट

रिचा घोष के पिता मानवेन्द्र घोष बंगाल में पार्ट टाइम अंपायर की भूमिका निभाते थे। अपने पिता को देखकर ही रिचा ने क्रिकेट खेलना शुरू किया, रिचा कहती है कि पिता ही मेरी इंस्पिरेशन रहे हैं। सचिन को लेकर रिचा ने कहा कि सचिन तेंदुलकर मेरे आइडियल खिलाड़ी है। रिचा घोष बेशक सचिन को अपना आइडियल मानती हो लेकिन रिचा को माहि की बैटिंग स्टाइल खूब भाती है, रिचा धोनी जैसा खेलना चाहती है।

रिधिमान साहा से होती है बात

रिधिमान साहा अपनी व्यस्त लाइफ में से टाइम निकालकर रिचा घोष से बात करते रहते हैं। रिचा बताती है कि भारतीय क्रिकेटर रिद्धिमान साहा ने उनकी खूब मदद की है। रिधिमान साहा और रिचा घोष दोनों बंगाल के सिलीगुड़ी के हैं। वहीँ भारतीय महिला क्रिकेट में तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी उन्हें क्रिकेट को लेकर टिप्स देती रहती है। रिचा के सिलेक्शन पर रिधिमान साहा ने ट्वीट कर उन्हें बधाई दी, जबकि झूलन गोसामी ने उस ट्वीट को रीट्वीट कर उन्हें बधाई दी।

रिचा घोष वर्ल्ड कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज में खेलने उतरेगी, जहां वो विश्व की बेहतरीन टीम ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के विरुद्ध खेलेगी। यह सीरीज रिचा घोष के लिए ही नहीं बल्कि पूरी भारतीय महिला टीम के लिए महत्वपूर्ण है। इस सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपने प्रदर्शन का आंकलन कर उसमे जरुरी बदलाव कर सकती है और रणनीति सेट कर सकती है।


Tags

Next Story