T20 World cup के बाद Virat kohli छोड़ेंगे लिमिटेड ओवर के फॉर्मेट की कप्तानी, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी

खेल। क्रिकेट गलियारों में कई दिनों से चल रही भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के टी20 फॉर्मेट (T20I Cricket) की कप्तानी छोड़ने की खबरें चल रही थीं। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि आगामी वर्ल्ड कप (t20 World Cup 2021) के बाद रोहित शर्मा (Rohit sharma) लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट की कप्तानी संभालेंगे। जबकि विराट कोहली वनडे और टेस्ट टीम की कप्तानी करेंगे। लेकिन इन कयासों के बीच खुद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के जरिए एक पोस्ट करके इन खबरों पर विराम लगाया है और लिखा कि वह लिमिडेट ओवरो के फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ रहे हैं।
वहीं आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद विराट कोहली कप्तानी छोड़ेंगे। कोहली ने ट्विटर पर एक बयान में T20I कप्तानी छोड़ने के अपने फैसले के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें देश के लिए तीनों प्रारूपों में खेलने के लिए खुद को जगह देने की जरूरत है। कोहली ने कहा कि मैं न केवल भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भाग्यशाली रहा हूं, बल्कि अपनी पूरी क्षमता के साथ भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी कर रहा हूं। मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में मेरी यात्रा में मेरा समर्थन किया है।

साथ ही उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं उनके बिना यह नहीं कर सकता था- लड़के, सहयोगी स्टाफ, चयन समिति, मेरे कोच और प्रत्येक भारतीय जिन्होंने हमारे जीतने के लिए प्रार्थना की। कार्यभार को समझना एक बहुत ही अहम बात है और मेरी अपार क्षमता को देखते हुए पिछले 8-9 सालों में सभी 3 प्रारूपों में खेलना और पिछले 5-6 सालों से नियमित रूप से कप्तानी करना, मुझे लगता है कि मुझे टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए पूरी तरह से तैयार होने के लिए खुद को जगह देने की जरूरत है।"
कोहली ने आगे लिखा कि मैंने टी20 कप्तान के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान टीम को सब कुछ दिया है और आगे बढ़ने वाले बल्लेबाज के तौर पर मैं टी20 टीम के लिए ऐसा करना जारी रखूंगा। कोहली ने कहा कि वह मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित से चर्चा के बाद ही ये फैसला ले रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS