Ashes 2023: पांचवें Ashes Test के दौरान Ricky Ponting पर फेंके गए अंगूर, यहां देखें वायरल वीडियो

Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया (Australia) के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) लंदन (London) में पांचवें एशेज टेस्ट (5th Ashes Test) के शुरुआती दिन के अंत में गुस्से में दिखे। यह घटना पांचवें एशेज टेस्ट (Ashes Test) के ब्रॉडकास्टिंग (Broadcasting) के दौरान हुई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग जब इयान वार्ड (Ian Ward) के साथ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy) का इंटरव्यू (Interview) ले रहे थे, तभी मैच देखने आए क्रिकेट फैंस के एक समूह (Group of Cricket Fans) ने पोंटिंग के ऊपर अंगूर (Grapes) फेंके।
गुस्से में दिखे रिकी पोंटिंग
दो बार के विश्व कप विजेता कप्तान रिकी पोंटिंग इस घटना के बाद काफी गुस्से में दिखे। घटना के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों से यह पता लगाने के लिए कहा कि 5वें टेस्ट के पहले दिन वे कौन लोग थे, जिन्होंने अपमानजनक हरकत करते हुए अंगूर फेंके।
पोंटिंग ने प्रसारण के दौरान (During the Live Telecast) स्काई स्पोर्ट्स (Sky Sports) को बताया, "मेरे ऊपर अभी-अभी एक अंगूर फेंका गया है। मुझे यह पता लगाने में कोई परेशानी नहीं होगी कि यह घटिया काम करने वाला कौन है।"
ALSO READ: टीम इंडिया और Bazball पर छिड़ी बहस, Ishan Kishan ने दिया ऐसा जवाब
यहां देखें वीडियो
लाइव प्रसारण के दौरान पोटिंग के पैरों के आसपास कुछ अंगूर देखे जा सकते हैं। यहां देखें वीडियो...
Hi @piersmorgan & @TheBarmyArmy
— FIFA Womens World Cup Stan account ⚽️ (@MetalcoreMagpie) July 28, 2023
Is this within the spirit of the game?
Pelting grapes at Ponting who’s just a commentator.
I know you’ve lost the Ashes and all talk about Sour grapes pic.twitter.com/xkewu1h8v3
टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलियन टीम (Australian Team) ने इंग्लैंड (England) को बल्लेबाजी का न्योता दिया था। पहले बल्लेबाजी करनी उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी (First Inning) में 283 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से हैरी ब्रुक (Harry Brook) ने सबसे अधिक 85 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने तक (Stump) एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS