Justice for Rinku Singh: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू सिंह को टी20 टीम में नहीं मिला मौका, फैंस भड़के

Justice for Rinku Singh: वेस्टइंडीज दौरे के लिए रिंकू सिंह को टी20 टीम में नहीं मिला मौका, फैंस भड़के
X
Justice for Rinku Singh: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम का चयन का हुआ है, जिसमें तिलक वर्मा और यशस्वी जायसवाल जैसे कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। लेकिन, केकेआर के लिए खेलने वाले रिंकू सिंह का सेलेक्शन नहीं होने पर क्रिकेट फैंस भड़क गए हैं। पढ़िये रिपोर्ट...

Justice for Rinku Singh: हाल ही भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मुख्य चयनकर्ता (Chief Selector) नियुक्त किए गए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में वेस्टइंडीज दौरे के लिए टी20 टीम का ऐलान किया गया है। कई सारे क्रिकेट फैंस कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को टीम में देखना चाहते थे, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए रिंकू सिंह को मौका नहीं मिला है। ऐसे में रिंकू सिंह का चयन न होने पर फैंस का गुस्सा सोशल मीडिया (Social Media) पर दिख रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर रिंकू सिंह हैशटेग से मुहिम चला रहे हैं।

यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को मिला मौका

आपको बता दें कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को बाहर कर कई नए खिलाड़िया को मौका दिया गया है। हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी वाली टीम में तिलक वर्मा (Tilak Verma) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मौका मिला है। फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल (IPL) में शानदार प्रदर्शन के चलते रिंकू सिंह को भी जगह मिलेगी। लेकिन ऐसा न होने पर फैंस सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। सेलेक्शन न होने के बाद ट्विटर पर 'Justice for Rinku Singh' ट्रेंड कर रहा है।

फैंस बीसीसीआई के खिलाफ निकाल रहे भड़ास

ट्विटर यूजर्स रिंकू सिंह का चयन न होने पर बीसीसीआई पर भड़ास निकाल रहे हैं। इरफान नामक ट्विटर यूजर ने लिखा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिंकू सिंह को नहीं चुना गया। दुख की बात है कि आईपीएल की वीरता रिंकू के काम नहीं आई।' पेन किलर नामक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि भारत के वर्तमान सर्वश्रेष्ठ फिनिशर को टीम में शामिल नहीं किया गया है। तिलक वर्मा को शामिल करना ही केवल सकारात्मक पहलु है। उधर, कई यूजर्स ऐसे हैं, जो मीम्स बनाकर बीसीसीआई का माखौल उड़ा रहे हैं।

Tags

Next Story