Ireland Tour के लिए Rinku Singh का चयन, कहा- माता-पिता से बात करते ही रोने लगता हूं

Rinku Singh: कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) के लिए आईपीएल (IPL) 2023 का सीजन बहुत अच्छा रहा। आईपीएल 2023 में उन्होनें अपनी टीम को कई अहम मैचों जीत दिलाई है। रिंकू को इस शानदार प्रदर्शन के लिए इनाम भी मिल चुका है। इस साल चीन (China) में होने वाले एशियाई खेलों (Asian Games 2023) के लिए भारतीय टीम में उनका चयन हो गया है। इसके साथ ही रिंकू सिंह को आयरलैंड (Ireland) के खिलाफ टी20 सीरीज (T20 Series) में भी चुना गया है। जब रिंकू से इस बारे में बात की गई, तो रिंकू ने कहा कि देश के लिए खेलना उनका सपना है।
माता-पिता से बात कर रोने लगते है रिंकू
रिंकू सिंह ने टीम इंडिया (Team India) में अपने चयन के बारे में बात करते हुए कहा कि यह सपने जैसा है और मैं इससे जल्दी नहीं जागना चाहता हूं। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में शामिल होना मेरे लिए अद्भुत एहसास है। इस एहसास को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है। मैंने इसकी शुरूआत शून्य से की थी और यहां तक पहुंचा हूं। मैं बेहद इमोशनल इंसान हूं। जब भी मैं माता-पिता से बात करता हूं रोने लगता हूं।
ALSO READ: भारतीय क्रिकेट टीम एशियन गेम्स के क्वार्टर फाइनल में, जानें बिना खेले कैसे बनाई जगह
आईपीएल में लगाए थे लगातार पांच छक्के
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आईपीएल मैच में अंतिम 5 गेंदों पर लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी फ्रेंचाइजी को जीत दिलाने के बाद रिंकू की जिंदगी बदल गई है। एक इंटरव्यू (Interview) में रिंकू सिंह कहते हैं कि मैं कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ पिछले 6 साल से हूं। शुरूआत में मुझे मौके मिले थे, लेकिन मैं उन्हें भुना नहीं पाया। इस दौरान मैंने केकेआर एकेडमी में अभिषेक नायर (Abhishek Nair) सर के साथ अपनी बल्लेबाजी पर बहुत काम किया। मेरी सारी मेहनत रंग ला रही है। मेरे लगातार असफल होने के बाद कोई भी फ्रेंचाइजी मुझे नहीं रखती, लेकिन टीम प्रबंधन और अभिषेक सर ने मुझमें कुछ ऐसा देखा, जो मैं भी नहीं देख सका। मैं प्रतिदिन नेट पांच से छह घंटे नेट पर प्रैक्टिस करता और नए शॉट्स सीखता था। इस दौरान मैं अच्छा खेलने लगा और आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे टीम इंडिया से बुलावा मिला।
जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं वापसी
भारतीय टीम 18 अगस्त से श्रृंखला की शुरुआत करेगी, जहां तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। चोट के लंबे अंतराल के बाद बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup) और ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में एशियाई खेल में हिस्सा लेगी।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS