आयरलैंड दौरे पर जाएंगे Rinku Singh, एशियाई खेल से पहले कई खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

Rinku Singh Selection: कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) के लिए नहीं चुने जाने के बाद क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट्स (Experts) ने चयन समिति का काफी आलोचना की थी और यह मुद्दा सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब गरमाया था। एक सूत्र के हवाले से रिंकू सिंह को लेकर बड़ी खबर मिली है कि बीसीसीआई (BCCI) रिंकू सिंह को आयरलैंड (Ireland) दौरे पर भेज सकती है।
एक ही ओवर में जड़ दिए थे पांच छक्के
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल (IPL) 2023 में शानदार प्रदर्शन कर रिंकू सिंह क्रिकेट फैंस के चहेते बन गए हैं। इसके ही वह कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स की नजर में हैं। आईपीएल के एक मैच के दौरान रिंकू ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिलाई थी। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ चयन नहीं होने पर फैंस को यह बात बुरी लग गई। हालांकि, रिंकू सिंह आयरलैंड के खिलाफ 18, 20 और 23 अगस्त को होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर जा सकते हैं।
रिंकू सिंह पर क्या कहा
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, “रिंकू सिंह और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अच्छा खेलने वाले खिलाड़ियों को आयरलैंड के खिलाफ टी20 टीम में मौका दिया जाएगा। चयन समिति सभी को एक बार में नहीं आजमाना चाहती है। भारतीय वनडे टीम (ODI Team) के सात खिलाड़ी टी20 नहीं खेलेंगे क्योंकि आगे चलकर वें खिलाड़ी हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। उनको अगस्त के अंत में एशिया कप (Asia Cup) खेलना है।"
एशियाई खेलों (Asian Games) के नजदीक आने के कारण चयन समिति कई खिलाड़ियों को आजमाना चाहती है। बीसीसीआई की चयन टीम ने बोर्ड से भारत ए के अधिक दौरे करने का अनुरोध किया। बीसीसीआई पहले से ही ए टूर आयोजित करने के लिए कुछ देशों के साथ बातचीत कर रहा है ताकि कई खिलाड़ियों को मौका दिया जा सके।
Also Read: शिव थापा, लवलीना और निखत करेंगी भारतीय दल की अगुवाई
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS