Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड और सिस्टर ने दी जन्मदिन की बधाई, देखिए फोटो

Rishabh Pant की गर्लफ्रेंड और सिस्टर ने दी जन्मदिन की बधाई, देखिए फोटो
X
Rishabh Pant Birthday : रिषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने क्रिकेटर की फोटो शेयर की, जो शायद उनके पहले किसी बर्थडे की होगी। फोटो में रिषभ पंत के पूरे चेहरे पर केक लगा हुआ है। वहीं उन्होंने रिषभ पंत के बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा

भारतीय क्रिकेट टीम के उभरते हुए सितारे रिषभ पंत आज अपना 23वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। रिषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के रुड़की शहर में हुआ था। वह 12 साल की उम्र में अपनी मां के साथ दिल्ली आए, और यहां तारक सिन्हा के अंडर कोचिंग ली। रिषभ पंत के लिए क्रिकेट लाइफ में बड़ा मोड़ तब आया जब उन्होंने दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए आसाम के विरुद्ध क्रिकेट खेला।

उन्होंने इस मौके को अच्छी तरह भुनाया, और अच्छी पारी खेली। आज रिषभ पंत भारतीय क्रिकेट का जाना माना चेहरा हैं। रिषभ पंत फिलहाल आईपीएल 2020 के लिए यूएई में हैं, वह दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य हैं। रिषभ पंत अपनी निजी जिंदगी को लेकर अधिक बात नहीं करते हैं, लेकिन एक पोस्ट के बाद सबको पता चला था कि वह ईशा नेगी नाम की एक लड़की को डेट कर रहे हैं। ईशा नेगी ने रिषभ पंत के जन्मदिन पर खास संदेश भेजा है।

रिषभ पंत की गर्लफ्रेंड ने किया बर्थडे विश

रिषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी ने क्रिकेटर की फोटो शेयर की, जो शायद उनके पहले किसी बर्थडे की होगी। फोटो में रिषभ पंत के पूरे चेहरे पर केक लगा हुआ है। वहीं उन्होंने रिषभ पंत के बचपन की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, सबसे सुंदर चाइल्ड। वहीं रिषभ पंत की सिस्टर साक्षी पंत ने भी भाई को बर्थडे विश करते हुए स्टेटस शेयर किया।






Tags

Next Story