टीम में वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे Rishabh Pant, देखें वायरल वीडियो

Rishabh Pant Injury Update: टीम इंडिया (India Cricket Team) से बाहर चल रहे स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि पिछल साल दिसंबर में ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट (Car Accident) में बुरी तरह घायल हो गए थे। उस वक्त वे दिल्ली से उत्तराखंड (Uttarakhand) के रूड़की (Roorkee) स्थित अपने घर जा रहे थे। इसके बाद से वे टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर पंत ने अपना एक्सरसाइज (Exercise) करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे वेट ट्रेनिंग (Weight Training) करते हुए नजर आ रहे हैं।
यहां देखें पंत का वीडियो
ऋषभ पंत आए दिन अपनी फिटनेस (Fitness) हासिल करने की तैयारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर अपने फैंस (Fans) के लिए डालते रहते हैं। ऋषभ पंत इन दिनों बेंगलुरू में स्थित नेशनल क्रिकेट एके़डमी (National Cricket Academy) में रिहैब (Rehab) कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वे अक्सर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। पंत ने हाल ही एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें वे एक्सरसाइज करते हुए नजर आ रहे हैं। पंत ने कैप्शन (Captain) में लिखा है कि आपको वहीं चीज मिलती है, जिसके लिए आप काम करते हैं। वो चीज नहीं मिल सकती है, जो आप चाहते हैं।
पिछले साल दिसंबर में हुई दुर्घटना के बाद से प्रशंसक ऋषभ पंत के ठीक होने पर नजर रखे हुए हैं। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज तीनों प्रारूपों में टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं। खासतौर पर पंत की टेस्ट क्रिकेट में उनके खेल का हर कोई लोहा मानता है। ऐसे में हर कोई उन्हें जल्द से जल्द क्रिकेट के मैदान वापस देखना चाहता है। पंत ने 33 टेस्ट की 56 पारियों में 43.67 की औसत से 2271 रन बनाएं हैं। इस दौरान पंत ने 5 शतक जड़े हैं।
ALSO READ: भारत-विंडीज भी लिखेंगे द्विपक्षीय क्रिकेट संबंधों का नया अध्याय
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS