ये 3 खिलाड़ी ले सकते हैं धोनी की जगह, इस खिलाड़ी का नाम सबसे आगे

वर्ल्ड कप के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे (India vs West Indies 2019) पर रवाना होगी, जहां टीम इंडिया (Team India) तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैच खेलेगी। सीमित ओवरों के क्रिकेट में धोनी (MS Dhoni) के भविष्य को लेकर अटकलें तेज है। खबरें ऐसी भी आ रही है कि धोनी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। वैसे भी धोनी 38 वर्ष के हैं और हो सकता है कि उनमें बहुत अधिक क्रिकेट न बची ही। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने धोनी के विकल्प की तलाश तेज कर दी है। आगे जानिए वो तीन युवा विकेटकीपर जो एमएस धोनी की जगह ले सकते हैं।
ये तीन युवा विकेटकीपर धोनी की जगह ले सकते हैं
3. ईशान किशन
झारखंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन का नाम भी धोनी की जगह लेने वालों में शामिल है। धोनी की झारखंड टीम के खिलाड़ी इशान किशन पिछले एक साल से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। किशन ने 2016 में अंडर-19 विश्व कप फाइनल में भारत का नेतृत्व किया है। 20 वर्षीय ईशान किशन आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए अपने डेब्यू सीजन में 149 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। किशन ने अब तक अपने करियर में 53 लिस्ट ए मैच खेले हैं और 1780 रन बनाए हैं जबकि 40 प्रथम श्रेणी मैचों में 2538 रन अपने नाम किए हैं साथ ही उन्होंने 70 टी20 मैचों में 1628 रन बनाए हैं।
2. संजू सैमसन
तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज संजू सैमसन ने 17 साल की उम्र में विदर्भ के खिलाफ प्रथम श्रेणी में शुरुआत की। उन्हें लंबे समय तक धोनी का उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनके लगातार खराब प्रदर्शन ने ऋषभ पंत मौका दे दिया। संजू सैमसन का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में औसत 36 है जो उनकी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं करता है। हालांकि आईपीएल में उन्होंने अपने शानदार प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। सैमसन अभी भी काफी युवा और प्रतिभाशाली हैं अगर वह बल्ले से रन बनाते हैं और स्टंप के पीछे अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उन्हें राष्ट्रीय टीम में जगह मिल सकती है।
1. ऋषभ पंत
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम इंडिया में धोनी की जगह लेने वालों में सबसे प्रबल दावेदार है। वह साहसी है और जोखिम लेने से नहीं डरता। आईपीएल में उन्होंने 36 की औसत से और 162 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। वर्ल्ड कप 2019 में भी उन्हें चोटिल शिखर धवन की जगह चुना गया था।
पंत के नाम पर दो टेस्ट शतक हैं, दोनों विदेशी धरती पर, लेकिन अभी तक एकदिवसीय टीम में उनका स्थान पक्का नहीं है। हालांकि धोनी की गैरमौजूदगी में ऋषभ पंत को मौका मिलना तय है। आगामी वेस्टइंडीज दौरे के लिए भी ऋषभ पंत का चुना जाना तय है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS