क्रिकेट के ये दो दिग्गज होटल कॉरिडोर को ही बना डाला मैदान, VIDEO हुआ वायरल

India VS West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार यानि 11 अगस्त को खेला जाना है। हालांकि दूसरे वनडे से पहले भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव अपने होटल के कॉरिडोर में क्रिकेट खेलते नजर आए।
दरअसल पहले वनडे मैच में बारिश ही वजह से सिर्फ 13 ओवर का ही खेल हो सका था। दोनों खिलाड़ी दूसरे मैच की तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस वीडियो को ऋषभ पंत ने अपने इंन्स्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। ऋषभ पंत ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है कहां? कब? क्या? कौन?...कोई खेद नहीं...मुझे केवल 'क्यों' पता है।
View this post on InstagramWhere ? When ? What ? Who ? .... No sorry ... I only know the "WHY" :) 🇮🇳 #passion #cricketforlife
A post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on
इस वीडियो में देखा जा सकता है कुलदीप यादव गेंदबाजी कर रहे हैं और ऋषभ पंत विकेटकीपिंग ग्लव्स पहने हुए विकेटकीपिंग का प्रैक्टिस कर रहे हैं। गुयाना में तीन मैचों की श्रृंखला का पहला एकदिवसीय मैच में बारिश की वजह से रद्द हो गया था। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा मैच क्वीन पार्क ओवल में खेला जाएगा और दोनों टीमें वनडे सीरीज में शानदार शुरुआत करना चाहेंगी।
दिलचस्प बात यह है कि टेस्ट श्रृंखला के लिए क्रिस गेल को नजरअंदाज कर दिया गया है, ऐसे यह वनडे सीरीज क्रिस गेल का आखिरी अंतरराष्ट्रीय सीरीज हो सकता है। शिखर धवन, रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की मौजूदगी में भारतीय टीम एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाना चाहेगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS