Rishabh Pant ने भारत देश की सच्ची सेवा कर रहे जवानों को किया सैल्यूट- देखें वीडियो

कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है, जिस कारण सभी देश वासियों को घर पर रुकने को कहा गया है। जैसा कि WHO भी कह चुका है कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए इसकी चैन को ही तोडना पड़ेगा, और इसकी चैन तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनानी सबसे जरुरी है। इसी को लेकर भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। ऋषभ पंत भी इस समय अन्य खिलाड़ियों की तरह घर पर ही अपना समय बिता रहे हैं।
देश की सेवा कर रहे जवानों को किया सैल्यूट
ऋषभ पंत ने कोरोना वायरस से लड़ने में अपनी ड्यूटी दे रहे लोगों को सल्यूट करते हुए कहा कि हमें इस समय अपनी सच्ची देशभक्ति दिखाने का मौका मिला है और वो भी घर पर रूककर। लेकिन ऐसे लोग भी है जो इस लड़ाई में अपने घरों से बाहर निकलकर हमारी सुरक्षा के लिए लड़ रहे हैं। अपनी ड्यूटी दे रहे जवानों को सेल्यूट करते हुए ऋषभ पंत ने कहा कि आप भी मेरे साथ जुड़कर उन्हें सेल्यूट कीजिए।
View this post on InstagramA post shared by Rishabh Pant (@rishabpant) on
डॉक्टर्स और जवान भी दिन रात दे रहे हैं ड्यूटी
भारत में पिछले कई दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसने भारत की चिंता बढ़ा दी है। कोरोना से निपटने में लगे डॉक्टर्स भी लोगों से कई बार अपील कर चुके हैं कि हम आपके लिए ड्यूटी पर तैनात है, कृपया करके आप हमारे लिए घर पर रहिए। वहीं मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी आदि भी दिन रात अपनी ड्यूटी देकर भारत देश की सच्ची सेवा कर रहे हैं।
कोरोना वायरस में भारत के हर स्टेट की पुलिस भी बड़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है, और लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने को समझा रही है। पुलिस भी दिन रात बड़ी मुस्तैदी से इस समय अपनी ड्यूटी निभा रही है, और सुनिश्चित कर रही है कि कहीं पर भी लोग एकत्रित नहीं हो सके और न ही घरों से बेवजह बाहर निकले।
जैसे आपको शुरुआत से बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बहुत जरुरी है, और इसका सख्ती से पालन करना भी। भारत में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 1400 से पार जा पहुंची है, जबकि 47 लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS