Rishabh Pant: वीडियो शेयर कर पंत ने लिखा Not Bad, वर्ल्डकप में कर सकते हैं वापसी

Rishabh Pant: वीडियो शेयर कर पंत ने लिखा Not Bad, वर्ल्डकप में कर सकते हैं वापसी
X
Rishabh Pant: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 के फाइनल में भारत (India) की बड़ी हार के बाद फैंस (Fans) ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को याद करने लगे थे। हार के बाद ट्विटर (Twitter) पर दो दिनों तक ऋषभ पंत ट्रेंड कर रहे थे। इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ODI Worldcup) से पहले पंत के फैंस को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पंत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर (Shares) किया है, जिसमें पंत सीढ़ियां चढ़ते दिख रहे हैं। पंत अपने ट्वीट में लिखते हैं Not Bad... यहां देखें पूरा वीडियो।

Rishabh Pant: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ भारत (India) की बड़ी हार के बाद क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को याद करने लगे थे। भारत की 209 रनों की बड़ी हार के बाद ट्विटर (Twitter) पर दो दिनों तक ऋषभ पंत ट्रेंड कर रहे थे। अब क्रिकेट फैंस को इस साल भारत में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (ODI Worldcup) से पहले बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज (Wicketkeeper Batsman) ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर (Shares) किया है।

शेयर किए गए वीडियो में पंत सीढ़ियां चढ़ते दिख रहे हैं। इस वीडियो में पंत शेयर किए गए वीडियो में पंत को पहले सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है। हालांकि, शेयर किए गए वीडियो पहले हिस्से में पंत को सीढ़ियां चढ़ने में तकलीफ होती है, लेकिन इसके बाद वीडियो के दूसरे हिस्से में वह आसानी से सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखते हैं। पंत ने अपने ट्वीट में लिखते हैं Not Bad...

पंत की गर्लफ्रेंड ने भी किया कमेंट

ऋषभ पंत के इस वीडियो पर उनके फैंस ने खूब कमेंट्स और शेयर कर रहे हैं। ऋषभ पंत की गर्लफ्रेंड ईशा नेगी (Isha Negi) ने भी शेयर किए गए वीडियो पर हार्ट इमोजी बनाकर माय लव लिखकर कमेंट किया है। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने पंत को जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं दी हैं। पंत के फैंस तेजी से रिकवरी करते पंत देखकर काफी खुश हैं।

Also Read: ऋतुराज के बाद अब तुषार ने भी रचाई शादी

एनसीए में रिहैब कर रहे हैं पंत

30 दिसंबर 2022 की रात को एक कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। इसके बाद पंत के घुटनों की सर्जरी हुई है। हालांकि, अभी वह एनसीए में रिकवरी ट्रेनिंग कर रहे हैं। एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम लगातार पंत की फिटनेस पर नजर बनाए हुए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम को पंत की काफी कमी खली थी। ऐसा कहा जा रहा है कि पंत को ठीक होने में तीन से चार महीने का समय लग सकता है। ऐसे में देखने वाली बात है कि क्या पंत ODI वर्ल्डकप से पहले ठीक हो पाएंगे।

Tags

Next Story