Rishi Kapoor Died: ऋषि कपूर के निधन से खेल जगत में शोक, पूर्व कप्तान बोले मेरे बचपन के हीरो चले गए

Rishi Kapoor Died: बॉलीवुड का एक और सितारा आज बुझ गया, जी हां आज ऋषि कपूर का 67 (Rishi Kapoor Died At 67) वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ऋषि कपूर की मौत (Rishi Kapoor Death) की खबर के बाद बॉलीवुड समेत पूरा हिंदुस्तान शोक में हैं। ऋषि कपूर के निधन (Rishi Kapoor Death News) की खबर को सुनकर खेल (Cricketers Pay Tribute To Rishi Kapoor) जगत के लोगों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि (Tribute To Rishi Kapoor Message) देते हुए लिखा- वो मेरे बचपन के पसंदीदा बॉलीवुड एक्टर (Bollywood Actor) थे, वो चले गए। मै उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं।
आपको बता दें कि ऋषि कपूर (Rishi kapoor Illness) को सांस लेने में समस्या हो रही थी, उन्हें कल ही एच एन रिलायंस अस्पताल (HN Reliance Hospital) में भर्ती कराया गया था। एक महान अभिनेता के इस तरह चले जाने के बाद भारतीय क्रिकेटर्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
ऋषि कपूर के निधन पर हरभजन सिंह ने व्यक्त किया दुख
भारतीय पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने ऋषि कपूर के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा- आज सुबह की शुरुआत इस दुखद खबर के साथ, भगवान ऋषि कपूर की आत्मा (RIP To Rishi kapoor Message) को शांति दे। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है।
#RishiKapoor childhood hero...gone..heartfelt condolences to his family and friends.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) April 30, 2020
भारतीय पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा- ऋषि कपूर के निधन की खबर दुखद है। मेरी संवेदना उनके परिवार के साथ है। आपको बता दें कि ऋषि कपूर के निधन की खबर देते हुए अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachan) ने लिखा था कि वो चला गया, अभी उनका (ऋषि कपूर) देहांत हुआ, मै टूट गया हूं।
Extremely disheartened to learn about the passing away of #RishiKapoor ji. Heartfelt condolences to his family. Om Shanti ! pic.twitter.com/fXcbomrpN5
— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 30, 2020
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS