Road Safety World Series में खेलेंगे भारतीय टीम के ये तीन पूर्व खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट

Road Safety World Series में खेलेंगे भारतीय टीम के ये तीन पूर्व खिलाड़ी, यहां देखें लिस्ट
X
भारतीय टीम के तीन पूर्व खिलाड़ी यूसुफ पठान, नमन ओझा और तेज गेंदबाज विनय कुमार 5 मार्च से 21 मार्च तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का हिस्सा बनेंगे।

खेल: 5 मार्च से 21 मार्च तक होने वाली Road Safety World Series 2021 में भारतीय टीम के तीन पूर्व खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खिलाड़ियों में शामिल हैं, यूसुफ पठान (Yusuf Pathan), नमन ओझा (Naman Ojha) और तेज गेंदबाज आर विनय कुमार (Ranganath Vinay Kumar)। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ियों ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा है। ये तीनों खिलाड़ी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series 2021) का हिस्सा बनेंगे। वहीं इस सीरीज में श्रीलंका (Sri Lanka) के पूर्व ओपनर उपुल थरंगा (Upul Tharanga) भी खेलेंगे। जिन्होंने पिछले हफ्ते क्रिकेट को अलविदा कहा।

दरअसल रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) कराने के पीछे का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों के मन को प्रभावित करना और बदलाव लाना है। वहीं इस सीरीज के कमिश्नर पू्र्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) हैं। साथ ही क्रिकेट के भगवान (God Of Cricket) कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin tendulkar) इस लीग के ब्रांड एम्बेसडर (Brand Ambesder) हैं।

इस सीरीज की शुरूआत पिछले साल से शुरू हुई है। लेकिन कोरोना महामारी (CoronaVirus) के कारण 11 मार्च को टूर्नामेंट (Tournament) को स्थगित कर दिया था। जिससे इसके चार मैचों का ही आयोजन हो सका था। वहीं अब इसके बाकी बचे मैचों का आयोजन छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के रायपुर (Raipur) में बने 65000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium) में खेले जाएंगे। इसके साथ ही भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक 50 फीसदी तक दर्शकों को ही स्टेडियम में आने की अनुमती होगी।

Road Safety World Series की टीमें इस प्रकार हैं

इंडिया लेजेंड्स: सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, मोहम्मद कैफ, प्रज्ञान ओझा, नोएल डेविड, मुनाफ पटेल, इरफान पठान, मनप्रीत गोनी, यूसुफ पठान, नमन ओझा, एस. बद्रीनाथ और विनय कुमार।

श्रीलंका लेजेंड्स: तिलकरत्ने दिलशान, सनथ जयसूर्या, फरवेज महरुफ, रंगना हेराथ, थिलन तुषारा, अजंता मेंडिस, चमारा कपुगेदेरा, उपुल थरंगा, चमारा सिल्वा, चिन्तका जयसिंह, धम्मिका प्रसाद, नुमान कुलशेखरा, रसेन कुलशेखरा, रसेल अर्नाल्ड, दुलांजना विजेसिंघे, मलिंदा वर्नपुरा।

वेस्ट इंडीज लेजेंड्स: ब्रायन लारा, टिनो बेस्ट, रिडले जैकब्स, नरसिंह देवनारायणा, सुलेमान बेन, दीनानाथ रामनारायण, एडम सैनफोर्ड, कार्ल हूपर, ड्वेन स्मिथ, रेयान ऑस्टिन, विलियम पर्किन्स और महेंद्र नागामुटू।

दक्षिण अफ्रीका लेजेंड्स: जोंटी रोड्स, मोर्ने वान विक, गार्नेट क्रुगर, रोजर टेल्मैचस, जस्टिन केम्प, अल्वीरो पीटरसन, नैंटी हेवर्ड, एंड्रयू पुटिक, लूट्स बोसमैन, जैंडर डी ब्रुइन, थांडी ताशबाला, मोंडे जोंडेकी, मखाया एनटिनी और लॉयड नौरिस जोंस।

इंग्लैंड लेजेंड्स: केविन पीटरसन, ओवैस शाह, फिलिप मस्टर्ड, मोंटी पनेसर, क्रिस ट्रेमलेट, कबीर अली, गेविन हैमिल्टन, पॉल शोफिल, जोनाथन ट्रॉट, रयान साइडबॉटम, उस्मान अफजल, मैथ्यू होगार्ड, जेम्स ट्रेडवेल, जेम्स टिंडल और डैरेन मैडी।

बांग्लादेश लेजेंड्स: खालिद महमूद, नफीस इकबाल, मोहम्मद रफीक, अब्दुर रज्जाक, खालिद मसूद, हनन सरकार, जावेद उमर, रजिन सालेह, मेहराब हुसैन, आफताब अहमद, आलमगीर कबीर. एमडी.शरीफ, मुश्फिकुर रहमान और मामून राशिद।

Tags

Next Story