IND vs SL Legends: भारतीय लीजेंड्स के सामने धराशाई हुए श्रीलंकाई, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर भारत का कब्जा

IND vs SL Legends: भारतीय लीजेंड्स के सामने धराशाई हुए श्रीलंकाई, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज पर भारत का कब्जा
X
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World series) के फाइनल मुकाबले में भारतीय लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका के लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से मात देकर सीरीज अपने नाम कर ली।

खेल। India Legends Vs Sri Lanka Legends Final: रविवार को हुए रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World series) के फाइनल मुकाबले में भारतीय लीजेंड्स (India Legends) ने श्रीलंका के लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) को 14 रनों से मात दे दी। श्रीलंका लीजेंड्स (Sri Lanka Legends) के हारने के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली। दरअसल भारतीय टीम ने पहले बल्लबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाए। जिसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 7 विकटे खोकर कुल 167 रनों पर ही धराशाई हो गई।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World series) का यह फाइनल मुकाबला रायपुर (Raipur) के इंटरनेशनल स्टेडियम (International Stadium) में खेला गया। हालांकि, ये मुकाबला दोनों टीमों के लीजेंड्स के बीच खेला गया। लेकिन इससे पहले 2011 वर्ल्डकप (World cup 2011) के दौरान भी भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। वहीं इस मुकाबले में भारत की तरफ से यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने 62, युवराज सिंह (Yuvraj singh) ने 60 और सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 30 रनों की पारी खेली। वीरेंद्र सहवाग (Virender sehwag) ने 10 रन बनाए, इरफान पठान (Irfan Pathan) ने नाबाद 8 और एस बद्रीनाथ (S Badrinath) ने 7 रनों की पारी खेली।

जबकि, लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका लीजेंड्स की तरफ से सनथ जयसूर्या ने 35 गेंद पर 43 रन ठोके। चिंथका ने 40 रन और वीररत्ने ने 38 रनों की तेज पारी खेली। लेकिन इसके बावजूद ये पारियां श्रीलंका लीजेंड्स को जीत नहीं दिला सकी। भारतीय लीजेंड्स की तरफ से यूसुफ और इरफान पठान ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि मनप्रीत गोनी और मुनाफ पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

Tags

Next Story