Road Safety World Series: सहवाग और युवराज ने की 'भगवान' को लेकर ये बात, देखें वीडियो

Road Safety World Series: सहवाग और युवराज ने की भगवान को लेकर ये बात, देखें वीडियो
X
Road Safety World Series के दौरान विरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ सचिन और युवराज सिंह भी दिख रहे हैं। जिसमें सहवाग और युवराज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को लेकर काफी मजेदार बातें करते नजर आए।

खेल। इन दिनों छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) चल रही है। लेकिन इस दौरान भी भारतीय टीम (Indian Team) के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस टूर्नामेंट में सचिन तेदुंलकर (Sachin Tendulkar), युवराज सिंह (Yuvraj singh), ब्रायन लारा (Brian Lara), केविन पीटरसन (kevin pietersen), तिलकरत्ने दिलशान (Tillakaratne Dilshan) जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी खेल रहे हैं। इसके साथ ही सोमवार को सहवाग ने इंस्टाग्राम पर ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके साथ सचिन और युवराज सिंह भी दिख रहे हैं। जिसमें सहवाग और युवराज क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन को लेकर काफी मजेदार बातें करते नजर आए। इन तीनों क्रिकेटरों की ड्रेसिंग रूम की बातें सुनकर हर कोई हंसने के लिए मजबूर हो गया।

बता दें कि, सबसे पहले सहवाग ने सचिन के लिए कहा कि, ''ये देखिए भगवान जी हैं हमारे। अभी भी बाज नहीं आ रहे हैं, क्रिकेट खेलने से, ये सुइयां लगवाकर मैच में खेलेंगे।'' इसके बाद सहवाग युवराज सिंह के पास जाते हैं, जो सचिन के ही बगल में बैठे होते हैं। सहवाग युवराज से कहते हैं कि, सचिन को लेकर कोई रिएक्शन दो। इस पर युवी कहते हैं कि, भई तू शेर है पर वे हैं बब्बर शेर। इसके बाद सभी हंसने लग जाते हैं। इसके बाद सहवाग एक बार फिर सचिन के पास आते हैं, और कहते हैं कि, ''सर आपकी प्रतिक्रिया।'' इस पर सचिन हंसते हुए कहते नजर आते हैं कि, ''तेरे सामने कैसे कहूं, प्रतिक्रिया देना का मौका कहां मिलता है किसी को।'' उनके साथ यहां बाकी सब भी हंसने लग जाते हैं। बता दें कि भारतीय लीजेंड्स ने इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में बांग्लादेश लीजेंड्स को 10 विकेट से हराया था। इस मैच में सहवाग ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 35 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली थी। जिसमें 5 छक्के और 10 चौके शामिल थे। इसके अलावा सचिन ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए थे। इसमें पांच चौके शामिल रहे।

Tags

Next Story