IPL 2020: सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं, टॉप 10 में सभी भारतीय

IPL 2020: सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट हुए हैं, टॉप 10 में सभी भारतीय
X
Most Duck In IPL : मनीष पांडेय के बाद छठे, सातवे और आठवे नंबर पर दुनिया के बेस्ट बैट्समैन शामिल है। इस क्रम में गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का नंबर आता है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा 12-12 बार जबकि रहाणे 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

आईपीएल 2020 अपने खेल के साथ आपने अनोखे रिकार्ड्स की वजह से भी जाना जाता है। आईपीएल में कई ऐसे रिकार्ड्स बनते हैं जो खिलाड़ियों को हमेशा याद रहते हैं, वहीं कई ऐसे रिकॉर्ड भी बनते हैं जो प्लेयर अपनी जिंदगी में भूल जाना चाहता है। आज हम ऐसे ही एक बैटिंग रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं।

हम बात कर रहे हैं उन प्लेयर्स की, जो आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट हुए हैं। आपको बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर ही नहीं बल्कि टॉप 10 में एक भी बल्लेबाज विदेशी नहीं है, जी हां सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने के मामले में सभी टॉप 10 बल्लेबाज भारतीय हैं।

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले प्लेयर्स

आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले पहले खिलाड़ी है हरभजन सिंह, हरभजन सिंह आईपीएल में अब तक कुल 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पार्थिव पटेल (13) है। आइए जानते हैं इस लिस्ट में कौन कौन सा बल्लेबाज शामिल है।

Player NameMatch InningDucks

हरभजन सिंह

1608813

पार्थिव पटेल

13913713

पियूष चांवला

1578112

अम्बाती रायडू

14714012

मनीष पांडेय

12811812

मनीष पांडेय के बाद छठे, सातवे और आठवे नंबर पर दुनिया के बेस्ट बैट्समैन शामिल है। इस क्रम में गौतम गंभीर, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे का नंबर आता है। गौतम गंभीर और रोहित शर्मा 12-12 बार जबकि रहाणे 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

Tags

Next Story