लिमिटेड ओवरों के कप्तान होंगे 'हिटमैन' रोहित शर्मा, खबर सुन फैंस में खुशी की लहर

खेल। भारतीय क्रिकेट गलियारों में हिटमैन (Hittman) के नाम से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर सुबह से ही बड़ी खबर चल रही है। दरअसल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के बाद उन्हें लिमिटेड ओवरों का कप्तान बनाया जा सकता है। रोहित शर्मा को लेकर इस खबर से उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।
रोहित शर्मा के फैंस में उनकी कप्तानी को लेकर खुशी की लहर दौड़ गई है। वहीं ट्विटर पर लोगों ने शानदार और मजेदार रियेक्शन दिए हैं।
#RohitSharma is going to be Indian captain.
— Adarsh singh🇮🇳 (@AdarshRo45) September 13, 2021
Rohitian right now😍😍#BCCI #captaincy #ViratKohli pic.twitter.com/U7VfV8cskY
Rohit sharma after hearing news that he's new white ball captain soon #ViratKohli #RohitSharma #captaincy pic.twitter.com/f0nZuV223n
— I.Am_Farid:) (@IAmFarid4) September 13, 2021
#captaincy
— Suraj Yadav (@skumar887751) September 13, 2021
Sources : Rohit will be the next white ball skipper soon
*Rohit fans :- pic.twitter.com/rn5l1SBMxr
All the best both 🌝❤️#rohitsharma #ViratKohli #captaincy pic.twitter.com/5iNN13Ofsr
— Sachin Parvez 💙 (@SachinParvez) September 13, 2021
लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा में से कौन बेहतर कप्तान है, इसे लेकर कई समय से इस पर काफी बहस होती है। क्रिकेट के पंडितों का मानना है कि विराट टेस्ट फॉर्मेट में तो बेस्ट कप्तान हैं, लेकिन जहां लिमिटेड ओवर की बात आती है उनकी कप्तानी पर सवाल उठने लगते हैं। लिमिटेड ओवरों में रोहित शर्मा उनसे बेहतर साबित होते हैं। एक कारण ये भी है कि विराट की कप्तानी में भारतीय टीम आईसीसी इवेंट्स के फाइनल में हार जाती है। जबकि सेमीफाइल और फाइनल तक तो पहुंच जाती है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है विराट और रोहित की आपसी सहमति के बाद ही लिमिटेड ओवर की कप्तानी रोहित को सौंपी जा सकती है। रोहित फिलहाल वनडे और टी20 में भारतीय टीम के उप-कप्तान हैं। वहीं अगले महीने 17 अक्टूबर से यूएई में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS