Rohit Sharma Birthday: जानें हिटमैन रोहित शर्मा की अनोखी पारी के अनोखे रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम में एक ऐसा खिलाड़ी है जो एकदिवसीय मैचों में खेलने उतरता है तो दर्शक बस इतना सोचता है कि ये खिलाड़ी किसी तरह 25-30 गेंदे खेल ले। और जब ये खिलाड़ी अपने दर्शक की उम्मीद पर खरा उतरता है तो दर्शक की डिमांड बढ़ चुकी होती है और वो अब ये नहीं चाहता कि खिलाड़ी सेंचुरी मारे बल्कि उसकी उम्मीदों में होता है प्लेयर का दोहरा शतक। ऐसा खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि रोहित शर्मा हैं जिनका आज जन्मदिन है।
रोहित शर्मा का क्रिकेट कैरियर शुरुआती दिनों में बड़ा डामाडोल रहा। फार्म को लेकर जूझते नजर आए। टीम से बाहर किया जाता तो घरेलू क्रिकेट में गेंदबाजों का भूसा निकाल देते। उसी फार्म को लेकर टीम में चयन कर लिया जाता। दो साल के क्रिकेट कैरियर के बाद तो रोहित ऐसे चले कि फिर रुके ही नहीं।
रोहित का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ था। मुम्बई की तरफ से रणजी खेलना शुरू किया। जून 2007 में आयरलैंड के खिलाफ एकदिवसीय मैच के जरिए भारतीय टीम का हिस्सा बने। 9 नवम्बर 2013 को कलकत्ता के ईडन गार्डेन मैदान पर उन्हें भारतीय टेस्ट टीम में पदार्पण करने का मौका मिला। पहले ही मैच में उन्होंने कैरिबियन टीम को आईना दिखाते हुए 177 रन ठोक दिए।
2013 के बाद रोहित शर्मा की क्रिकेट में तूती बोलती थी। सचिन ने क्रिकेट इतिहास का पहला दोहरा शतक जड़ा तो लगा कि ये रिकॉर्ड तो टूटने से रहा। फिर सहवाग ने भी वेस्टइंडीज के खिलाफ दोहरा शतक ठोक कर बता दिया कि कोई भी रिकॉर्ड स्थाई नहीं है। इसके बाद नंबर आया रोहित शर्मा का। कंगारुओं के खिलाफ खेलने उतरे रोहित शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 209 रन ठोक डाले। इस मैच में उन्होंने कुल 15 छक्के मारे।
2014 में श्रीलंका भारत दौरे पर आई थी। रोहित शर्मा कुछ और ही सोचकर मैदान पर उतरे थे। शुरूआत में गेंदबाजों और मैदान का मिजाज भांपा, और फिर शुरु हो गए। आखिरी के 15 ओवर में बैट तलवार का रूप धारण कर लिया था। श्रीलंका के गेंदबाज और फिल्डर नतमस्तक होकर बस 50 ओवर खत्म होने का इंतजार कर रहे थे। रोहित मारते जा रहे थे। आखरी के 10 ओवरों में करीब 190 रन जोड़ दिया। और जब पारी खत्म हुई तो उनके नाम के आगे 264 रन लिखा था। इस स्कोर ने उन्हें हिटमैन बना दिया।
रोहित अब जब भी मैदान में उतरते हैं उनसे दर्शक हमेशा बड़ी पारी की उम्मीद करता है। अक्सर वह उनकी उम्मीदों को पूरा करते रहे हैं। वनडे मैचों में तीन दोहरा शतक का रिकॉर्ड उनके नाम है। टी-20 क्रिकेट में अपने पसंदीदा टीम श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 35 गेंदो में ही सेंचुरी मार दी। जो टी-20 इंटरनेशनल में डेविड मिलर के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज सेंचुरी है। भारत की तरफ से क्रिकेट के तीनों फॉरमेट में सेंचुरी मारने वाले एलीट क्लब के मेंबर हैं रोहित शर्मा। भारत के लिए उनके अलावा सुरेश रैना और केएल राहुल ही ऐसा कर सके हैं।
रोहित के नाम कई और रिकॉर्ड भी हैं। वनडे क्रिकेट में सात बार 150+ के ऊपर का स्कोर, क्रिकेट के हर फार्मेट में 3-3 शतक और टी-20 क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड हिटमैन के ही नाम है।
रोहित शर्मा के बारे में टीम के और मेंम्बर बताते हैं कि रोहित को थोड़ा सा भी समय मिलता है तो वह कुछ और करने के बजाय सोना पसंद करते हैं। 10 किमी के सफर को भी रोहित नींद लेकर ही पूरा करते हैं। फिलहाल रोहित इस समय आईपीएल खेलने में जुटे हैं। वह मुम्बई के कप्तान हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS