IND vs AUS: जो कोहली-धोनी नहीं कर पाए रोहित ने किया, शतक के साथ बना दिया यह रिकॉर्ड

IND vs AUS: जो कोहली-धोनी नहीं कर पाए रोहित ने किया, शतक के साथ बना दिया यह रिकॉर्ड
X
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आज ऑस्टेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन शतकीय पारी खेली। सेंचुरी के साथ ही उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

IND vs AUS 1st Test: भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाकर इतिहास रच दिया है। रोहित क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन चुके हैं। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित ने 171 गेंदों पर अपना 9वां टेस्ट शतक पूरा किया। उन्होंने इस शतकीय पारी में 14 चौके और 2 छक्के लगाए।

टेस्ट में बतौर कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से आज पहला शतक निकला। इससे पहले, रोहित शर्मा ने 13 दिसंबर 2017 को मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय कप्तान के रूप में अपना पहला एकदिवसीय शतक बनाया। भारतीय कप्तान के रूप में उनका एकमात्र टी20 शतक श्रीलंका के खिलाफ भी था, जिसे उन्होंने 22 दिसंबर 2017 को इंदौर में 118 रन के साथ बनाया था।

रोहित शर्मा का यह नौवां टेस्ट शतक और घरेलू मैदान पर आठवां शतक है। यह भारतीय कप्तान के रूप में उनका केवल तीसरा और कुल मिलाकर 46वां टेस्ट है। पिछले साल विराट कोहली से जिम्मेदारी संभालने के बाद कप्तान के रूप में यह उनका पहला शतक है। रोहित शर्मा से पहले यह कारनामा बाबर आज़म, फाफ डु प्लेसिस और तिलकरत्ने दिलशान ने किया था। अब रोहित टीम की कप्तानी करते हुए सभी प्रारूपों में शतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। गौरतलब बात यह है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी संयुक्त रूप से 100 से अधिक मैचों में टीम का नेतृत्व करने के बावजूद पूरा नहीं कर पाए।

भारत और ऑस्ट्रेलिया टेस्ट का दूसरा दिन समाप्त

बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज़ के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। आज भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के 177 रनों के जवाब में सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए। रवींद्र जडेजा 66 रन और अक्षर 52 रन बनाकर नाबाद रहे हैं। टेस्ट मैच में भारत के पास 144 रन की बढ़त है। तीसरे दिन भारत का लक्ष्य बड़ा स्कोर बनाना होगा।

Tags

Next Story