रोहित शर्मा अपने डेब्यू मैच में नहीं कर पाए थे बैटिंग, इस तरह बदला उनका करियर

भारतीय सिमित ओवर में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 23 जून को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू (Rohit Sharma Debut) किया था, इसी दिन 2007 में उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ पहला एकदिवसीय मैच खेला था। रोहित शर्मा को क्रिकेट करियर (Rohit Sharma Career) में अब पूरे 13 साल हो चुके हैं, इसी कारण रोहित शर्मा के फैंस ट्विटर पर उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
रोहित शर्मा ने अपने क्रिकेट करियर में बहुत उचाइयां छू ली है, वह एकमात्र क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में तीन बाद डबल सेंचुरी (Rohit Sharma Double Century) लगाई है। रोहित शर्मा के ही एकदिवसीय में सर्वाधिक इंडिविजुअल रन बनाने वाले क्रिकेटर हैं, उन्होंने श्रीलंका के विरुद्ध 264 रनों की पारी खेली थी।
रोहित शर्मा डेब्यू मैच में नहीं कर सके थे बैटिंग
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए ओपनिंग करने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने पहले मैच में बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे। दरअसल आयरलैंड के विरुद्ध खेले गए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 1 विकेट खोकर ही मैच जीत लिया था। उस वक्त रोहित शर्मा मिडिल आर्डर बल्लेबाज के रूप में टीम में शामिल किए गए थे।
Also Read - नेट पर उतरे क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा, पैड पहनकर सब भूल गए पुजारा !
इसके बाद रोहित शर्मा मिडिल आर्डर से ओपनिंग बल्लेबाजी पर उतरे, और इस पोजीशन में रोहित शर्मा ने सभी लोगों को प्रभावित किया। आज रोहित शर्मा को दुनिया के बेहतरीन ओपनर में शामिल किया जाता है।
रोहित शर्मा क्रिकेट करियर (Rohit Sharma Career)
रोहित शर्मा ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 224 वनडे मैचों में 9115 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में रोहित शर्मा के नाम कई बड़े रिकॉर्ड हैं। रोहित शर्मा ने वनडे करियर में 29 शतक और 3 दोहरे शतक जड़े हैं। रोहित शर्मा ने इसके आलावा 32 टेस्ट और 108 टी20 मुकाबले खेले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS