ब्रेट ली के डर से नहीं सो पाए थे Rohit Sharma, आज इस गेंदबाज से लगता है डर

ब्रेट ली के डर से नहीं सो पाए थे Rohit Sharma, आज इस गेंदबाज से लगता है डर
X
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने बताया कि जब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे, उस दौरान वह ब्रेट ली के बारे में सोच-सोच कर सो नहीं पाए थे। रोहित शर्मा की चिंता की वजह ब्रेट ली की तेज गेंदबाजी थी, वह सोचते थे कि इस गेंदबाज का सामना कैसे करूंगा जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालता है।

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) में सिमित ओवर के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली (Brett Lee Bowling) के बारे में बताते हुए कहा कि एक समय मै उनके नाम से बहुत डरता था। रोहित शर्मा ने बताया कि 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालने वाले ब्रेट ली (Brett Lee Vs Rohit Sharma) के कारण उनकी नींद ही गायब हो गई थी। वहीं वर्तमान की बात करते हुए हिटमैन रोहित शर्मा (Hit Man Rohit Sharma) ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलियाई जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हे खेलने से हर भारतीय क्रिकेटर बचना चाहता।

रोहित शर्मा ने बताया कि जब वह पहली बार ऑस्ट्रेलिया दौरे (Rohit Sharma Against Australia) पर गए थे, उस दौरान वह ब्रेट ली के बारे में सोच-सोच कर सो नहीं पाए थे। रोहित शर्मा की चिंता की वजह ब्रेट ली की तेज गेंदबाजी थी, वह सोचते थे कि इस गेंदबाज का सामना कैसे करूंगा जो 150 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से गेंद डालता है।

जोश हेजलवुड को नहीं खेलना चाहता- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने कहा कि अगर हम साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध टेस्ट क्रिकेट खेलने गए, तो मुझे गेंदबाज हेजलवुड (Josh Hazlewood Test Bowling) को खेलने के लिए तैयारी करनी पड़ेगी। रोहित शर्मा ने कहा कि जोश हेजलवुड वर्तमान में टेस्ट के शानदार गेंदबाज है, क्योंकि वो बड़े ही अनुशासित है। जोश हेजलवुड अपनी लाइन लेंथ से बिलकुल भी नहीं भटकते हैं, जो उनकी गेंदबाजी को खतरनाक बनाता है।

Also Read- 3 साल के बच्चे ने खेले शानदार क्रिकेट शॉट, पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच ने की तारीफ

डेल स्टेन भी करते हैं परेशान- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने बताया कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन को खेलने में भी उन्हें काफी परेशानी हुई, क्योंकि वह बहुत तेज गति से गेंद डालते हैं और साथ में स्विंग भी करवाते हैं। उन्होंने ब्रेट ली और डेल स्टेन का नाम लेते हुए कहा कि ये दो तेज गेंदबाज क्रिकेट से सन्यास ले चुके गेंदबाजों में मेरे 2 पसंदीदा क्रिकेटर हैं।

Tags

Next Story