क्या रोहित शर्मा खेलेंगे IPL 2020 के बाकी मैच ? जानिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या है संभावना

क्या रोहित शर्मा खेलेंगे IPL 2020 के बाकी मैच ? जानिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या है संभावना
X
Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों प्रारूपों की टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं होने से फैंस की चिंता बढ़ गई है, खबर फैलने लगी कि रोहित शर्मा चोटिल है और आईपीएल 2020 के बाकी बचे मैच भी नहीं खेलेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि हकीकत में रोहित शर्मा आईपीएल 2020 में कब और किन मैचों में वापसी कर सकते हैं।

आईपीएल 2020 में ग्रुप स्टेज का आखिरी हफ्ता शुरू हो चुका है, लेकिन अभी तक आईपीएल 2020 की टॉप 4 टीम तो क्या एक भी टीम कन्फर्म नहीं हो सकी है। मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2020 की प्लेऑफ के लिए पक्के माने जा रहे थे, लेकिन अभी तक तीनों टीमों में किसी ने अपनी जगह पक्की नहीं की है।

मुंबई इंडियंस के लिए एक बुरी खबर ये भी है कि, कप्तान रोहित शर्मा आईपीएल 2020 के ग्रुप स्टेज मैच में शायद ही नजर आए। रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की वजह से अभी मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है। सोमवार को बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का एलान किया, जिसने मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस को चिंता में डाल दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम में तीनों प्रारूपों की टीम में रोहित शर्मा का नाम नहीं होने से फैंस की चिंता बढ़ गई है, खबर फैलने लगी कि रोहित शर्मा चोटिल है और आईपीएल 2020 के बाकी बचे मैच भी नहीं खेलेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि हकीकत में रोहित शर्मा आईपीएल 2020 में कब और किन मैचों में वापसी कर सकते हैं।

Also Read - Ind Vs Aus T20 : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टी 20 टीम, देखिए संभावित प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस टीम की प्लेइंग 11 में आएंगे रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है, और इस वजह से वह ग्रुप स्टेज के बचे 3 मुकाबलों में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन वह प्लेऑफ तक टीम में आ जाएंगे। रोहित शर्मा को लेकर खबर है कि वह चोट से काफी तेजी से उबर रहे हैं, और उम्मीद है कि वह 5-6 को होने वाले प्लेऑफ मैच तक बिलकुल फिट हो जाएंगे।

वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात करें तो रोहित शर्मा पर बीसीसीआई की मेडिकल टीम नजर बनाए हुए हैं, और अगर वह आईपीएल में खेलते हैं और सम्पूर्ण रूप से फिट होते हैं तो वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध वनडे टीम में शामिल किए जा सकते हैं।

Tags

Next Story