WI vs IND: चहल की पिटाई करते दिखें Rohit Sharma, बगल में बैठकर हंसते रहें Virat Kohli

WI vs IND: चहल की पिटाई करते दिखें Rohit Sharma, बगल में बैठकर हंसते रहें Virat Kohli
X
WI vs IND: वेस्टइंडीज दौरे पर भारत के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है। इस दौरान दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के गेंदबाज युजवेंद्र चहल के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। वीडियो में रोहित शर्मा चहल की पिटाई करते हुए देखे जा सकते हैं।

WI vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली और युजवेंद्र चहल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें रोहित शर्मा चहल के मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं। विराट कोहली युजवेंद्र और रोहित शर्मा से कुछ कहते हुए नजर आ रहे हैं। इसी दौरान रोहित शर्मा युजवेंद्र चहल के साथ कुछ ऐसा कर देते हैं, जिसे देखकर विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं।

चहल की पिटाई करते दिखे कप्तान रोहित

एक वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेंच पर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के साथ मस्ती करते नजर आए। रोहित को टीवी कैमरे (Tv Camera) में चहल की पिटाई करते हुए देखा गया, जबकि विराट कोहली दोनों के बगल में बैठे थे। ये सब देखकर विराट अपनी हंसी नहीं रोक पाएं। इस वीडियो को क्रिकेट फैंस (Cricket Fans) खूब शेयर कर रहे हैं। देखते ही देखते यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है। यहां देखें वीडियो...

ALSO READ: विराट कोहली की फैन ने दिया स्पेशल गिफ्ट, देखें यहां...

विश्व कप के लिए युवाओं को आजमा रही टीम इंडिया

बता दें कि टीम इंडिया (Team India) के सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आराम दिया गया है। वनडे विश्व कप 2023 (ODI World Cup) से पहले भारत अपने अनुभवहीन मध्यक्रम (Middle Order) के बल्लेबाजों को परखना चाहता हैं। मध्यक्रम के वरिष्ठ बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपनी चोट से उबर रहे हैं। वह कब तक फिट हो पाएंगे इस पर अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसलिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) प्रबंधन नंबर चार और नंबर पांच अपनी टीम के लिए विकल्प खोज रही है।

Tags

Next Story