देश ही नहीं विदेश में भी Rohit Sharma का बिजनेस, अमेरिका में खोली अपनी क्रिकेट एकेडमी

भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे (West Indies) पर हैं। जहां पर वह टेस्ट (Test) और वनडे सीरीज (ODI Series) में जीत दर्ज करने के बाद टी20 (T20) सीरीज खेल रही है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टी20 सीरीज से आराम दिया गया है। हाल ही में खबर आई है कि कप्तान रोहित शर्मा ने संयुक्त राज्य अमेरिका (United States of America) में अपनी क्रिकेट एकेडमी खोली है। हालांकि, इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई क्रिकेटर्स अपनी क्रिकेट एकेडमी खोल चुके हैं।
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट एकेडमी
रोहित शर्मा ने अपनी क्रिकेट एकेडमी का नाम क्रिककिंगडम (CricKingdom) रखा है। रोहित शर्मा की यह क्रिकेट एकेडमी दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट एकेडमी (Largest Cricket Academy) में से एक है। रोहित अपनी क्रिकेट एकेडमी का दुनिया के कई देशों में विस्तार करेंगे। वर्तमान में रोहित शर्मा की क्रिकेट एकेडमी सिंगापुर (Singapore), जापान (Japan), अमेरिका (America) और भारत (Indian) में काम कर रही है। रोहित के क्रिकेट एकेडमी की एक शाखा जल्द ही बांग्लादेश (Bangladesh) में खेली जा सकती है। क्रिकेट एकेडमी क्रिककिंगडम का मुख्य जुड़ाव स्कूलों से होगा।
ALSO READ: सेलेक्टर Saba Kareem का खुलासा, बताई सफलता की कहानी
ये खिलाड़ी भी चलाते हैं अपनी क्रिकेट एकेडमी
इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कई खिलाड़ी अपनी क्रिकेट एकेडमी खोल चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज और वर्तमान में आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने भी अपनी क्रिकेट एकेडमी (Cricket Academy) खोल रखी है। इससे पहले मुंबई (Mumbai) में पूर्व खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर (Dilip Vengsarkar) की अपनी क्रिकेट एकेडमी है। पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ (S Sreesanth) ने भी अपनी क्रिकेट एकेडमी खोलने की योजना के बारे में चर्चा कर चुके हैं। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी सहवाग क्रिकेट एकेडमी चलाते हैं। पूर्व खिलाड़ी मदन लाल (Madan Lal) की क्रिकेट एकेडमी दिल्ली में स्थित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS