रोहित शर्मा ने कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- उन्होंने टीम इंडिया को एक अच्छी स्थिति में पहुंचाया है

खेल। भारत के नए सफेद गेंद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की प्रशंसा की है। दरअसल रोहित को पिछले हफ्ते भारत का नया एकदिवसीय कप्तान बनाया गया। जिसके बाद अब वह साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। इस दौरान उन्होंने टेस्ट कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने टीम को उस स्थिति में पहुंचाया है जहां पीछे मुड़कर नहीं देखा जा सकता है। उन पांच सालों में उन्होंने टीम का नेतृत्व किया है जब भी हम स्टेडियम में कदम रखते हैं। हममे धैर्य और दृढ़ संकल्प था। हर खेल जीतो जो पूरी टीम के लिए संदेश था।
Goals & excitement 👍
— BCCI (@BCCI) December 13, 2021
Working with Rahul Dravid 👌@imVkohli's legacy as India's white-ball captain 👏#TeamIndia's new white-ball captain @ImRo45 discusses it all in this special feature for https://t.co/Z3MPyesSeZ 👍 👍
Watch the full interview 🎥 🔽https://t.co/JVS0Qff905 pic.twitter.com/kFlqZxWh5t
बता दें कि रोहित ने बीसीसीआई की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए एक इंटरव्यू में कहा, " हमारे पास उनके नेतृत्व में खेलने का एक अच्छा समय था, जाहिर है हमने उनके नेतृत्व में बहुत क्रिकेट खेला और हर पल का आनंद लिया और मैं भी ऐसा करना जारी रखूंगा।
रोहित ने कहा कि टीम इंडिया आगे चलकर एक टीम के रूप में सुधार होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि एक टीम को समय-समय पर बेहतर होते रहने की जरूरत होती है, और ये मेरे लिए नहीं बल्कि पूरी टीम के लिए बेहतर होगा।
वहीं उन्होंने कहा कि इस मौके के लिए में बोर्ड का आभारी हूं। यह बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। मैं इससे बिल्कुल खुश हूं। मैं सफेद गेंद वाले क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व करने के लिए काफी उत्सुक हूं। ये मेरे लिए एक रोमांचक सफर होने जा रहा है, कुछ ऐसा जिसका मैं इंतजार कर रहा हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS