Rohit Sharma ने खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर दिया जवाब, कहा- वापस पीछे जा रहे हैं हम!

Rohit Sharma ने खाली स्टेडियम में मैच कराने को लेकर दिया जवाब, कहा- वापस पीछे जा रहे हैं हम!
X
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने लोगों से अपील भी की और कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। रोहित शर्मा ने कहा कि लोग घर पर रहकर जरुरी कार्यों को करते हुए समय बिता सकते हैं, लोगों को परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, अपनी हॉबी वाले कार्यों को किए जा सकते हैं।

कोरोनावायरस (Coronavirus) ने इस समय पूरी दुनिया की रफ्तार को धीमा कर दिया है, कई बड़े उद्योग, सिनेमा, पोलिटिकल आदि क्षेत्रों का कार्य इस महामारी के कारण ठप्प है। कोरोना ने खेल जगत के आयोजनों पर भी रोक लगा दी है, दुनिया में सभी क्रिकेट मैच भी महामारी के कारण स्थगित या रद्द किए जा चुके हैं। अब आने वाले दिनों में जब भी क्रिकेट मैच को पुनः शुरू (Cricket Restart After Lockdown) किया जाएगा, उस समय नियमों में कुछ बदलाव और सख्ती की जा सकती है।

शुरुआत में तो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच बिना दर्शकों (International Cricket Without Spectators) के भी खेला जा सकता है। खाली स्टेडियम में क्रिकेट मैच होने की आशंका के सवाल पर भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी राय रखी है।

रोहित शर्मा बोले जिंदगी पीछे जा रही है!

रोहित शर्मा ने खाली स्टेडियम में मैच किए जाने पर कहा कि नहीं जानता कि क्रिकेट फैंस इसे किस तरह से सोचते हैं। रोहित ने कहा मैंने क्रिकेट खाली स्टेडियम में ही खेलना शुरू किया था, लाइफ वहीं वापस जा रही है। रोहित शर्मा ने माना कि ये कुछ हद तक अटपटा लगेगा। रोहित शर्मा ने कहा कि क्रिकेट बोर्ड जिस तरह के निर्देश देगी, उस तरह हम क्रिकेट खेलेंगे।

Also Read- Virat Kohli और Anushka Sharma आए लाइव, कोहली ने बताई अपने स्ट्रगल के दिनों की बात

लॉकडाउन को लेकर बोले रोहित शर्मा

रोहित शर्मा ने लोगों से अपील भी की और कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें। रोहित शर्मा ने कहा कि लोग घर पर रहकर जरुरी कार्यों को करते हुए समय बिता सकते हैं, लोगों को परिवार के साथ समय बिताना चाहिए, अपनी हॉबी वाले कार्यों को किए जा सकते हैं। रोहित शर्मा ने कहा बेशक घर पर सारा समय बिताना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन बेहतर भविष्य के लिए ये जरुरी है।

Tags

Next Story