Ind vs Eng: रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन

Ind vs Eng: रोहित शर्मा के नाम एक और रिकॉर्ड, T20 क्रिकेट में पूरे किए 9000 रन
X
रोहित शर्मा ने अपने टी20 क्रिकेट करियर (T20 Cricket career) में 9,000 रन पूरे कर लिए हैं। वहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।

खेल। गुरुवार को भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच खेले गए चौथे टी20 मैच में भारत तो जीत हुई थी। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket team) के ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सिर्फ 12 रन की पारी खेली। लेकिन इस बीच उन्होंने अपने टी20 क्रिकेट करियर (T20 Cricket career) में 9,000 रन पूरे कर लिए। वहीं यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह भारत के दूसरे और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए हैं।

दरअसल यह मैच रोहित का टी20 करियर में 342वां था। जिसके बाद इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्हें महज 11 रन की दरकार थी। उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाज आदिल राशिद के पारी के पहले ओवर में ही छक्का, चौका और एक रन लेकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली। अबतक रोहित के नाम टी20 में कुल 9001 रन दर्ज हो गए हैं। जबकि टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 2800 रन भी हैं। वहीं रोहित से पहले विराट पहले पायदान पर हैं। विराट ने इस मैच से पहले कुल 302 मैचों में 9650 रन दर्ज किए थे। इसके साथ ही वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम अबतक के सर्वाधिक 13720 रन दर्ज हैं। गेल के बाद कीरोन पोलार्ड 10629 रन, पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम 10488 रन, न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम (9922), ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर (9824) और एरॉन फिंच ने 9718 रन बनाए हैं।

बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए चौथे टी20 मैच में रोहित सिर्फ 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हो गए। वहीं पहले रोहित ने मैच की पहली ही गेंद पर छक्का लगाकर टीम का खाता खोला। वहीं इंग्लैंड के आदिल रशीद ने पहला ओवर फेंका, जिनकी गुगली बॉल पर रोहित ने बिना घबराए छक्का लगाया। इसके साथ ही उन्होंने पहली ही बॉल पर छक्का लगाते हुए एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल वह भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में मैच की पहली ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचा दिया। हालांकि, वह इस तरह की पारी नहीं खेल पाए जिससे भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी रही हो।

फिलहाल, चौथे टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से मात देकर टी20 सीरीज को 2-2 से बराबर पर ला दिया है। वहीं 20 मार्च को इस सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच खेला जाएगा।

Tags

Next Story