रोहित शर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, जिसमें दिखी 900 छक्कों की झलक

रोहित शर्मा की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर हो रही है वायरल, जिसमें दिखी 900 छक्कों की झलक
X
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (India VS West Indies 2019) का पहला मैच गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है।

India VS West Indies 2019 (भारत बनाम वेस्टइंडीज 2019) भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला (India VS West Indies 2019) का पहला मैच गुरुवार यानि 8 अगस्त को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला जाना है। इससे पहले भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराया था। शुरूआती दोनों टी20 मैचों में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार बल्लेबाजी की थी और इसी दौरान उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में क्रिस गेल के सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी तोड़ा था।

भारत और वेस्टइंडीज (India VS West Indies) के बीच खेले जाने वाले पहले वनडे मैच से पहले रोहित शर्मा ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर की खास बात यह है कि इसमें 900 इंटरनेशनल छक्के जड़ने वाले दो खिलाड़ी हैं। दरअसल वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) के साथ रोहित शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दोनों खिलाड़ियों की टीशर्ट के पीछे का नंबर दिख रहा है।



दिलचस्प बात यह है कि रोहित शर्मा और क्रिस गेल के टीशर्ट का नंबर सेम है। यानि कि दोनों बल्लेबाजों के टीशर्ट का नंबर 45-45 है। अगर इन तूफानी बल्लेबाजों के कारनामे की बात करें तो दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 900 छक्के लगा चुके हैं। तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 529 छक्के लगा चुके हैं, वहीं रोहित शर्मा भी गेल से ज्यादा पीछे नहीं है, उनके नाम भी इंटरनेशनल क्रिकेट में 371 छक्के दर्ज है।

बतातें चलें कि क्रिस गेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं जबकि भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के नाम भारत की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि क्रिस गेल गुरुवार यानि 8 अगस्त को भारत के खिलाफ शाम 7 बजे से होने वाले पहले वनडे मैच में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बेहद करीब हैं। क्रिस गेल अगर 11 रन बनाने में कामयाब रहते हैं तो वह ब्रायन लारा को पीछे छोड़कर वनडे क्रिकेट में वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story