Rohit Sharma ने शेयर किए करियर के बेस्ट मोमेंट, सचिन तेंदुलकर के साथ साझेदारी भी शामिल

Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के सभी प्रारूपों के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सीमित ओवरों के क्रिकेट में महान बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। रोहित ने अपने 16 साल से अधिक समय के क्रिकेट करियर के दौरान कई उपलब्धियां हासिल की हैं। भारत के वरिष्ठ सलामी बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान के रूप में सबसे अधिक पांच आईपीएल ट्रॉफी (IPL Trophies) जीती हैं। वह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट (ODI) के इतिहास में तीन दोहरे शतक (3 Double Centuries) बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। रोहित ने अब तक अपने करियर में 52 टेस्ट में 3677 रन, 148 टी20 (T20I) में 3853 रन और 244 वनडे (ODI) में 9,837 रन बनाए हैं।
रोहित शर्मा के करियर के पांच सर्वश्रेष्ठ पल
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 2007 में ICC T20 विश्व कप में भारत की जीत, कोलकाता में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक (177 रन), जनवरी 2021 में गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर भारत की ऐतिहासिक जीत, 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कॉमनवेल्थ बैंक ट्राई-सीरीज (सीबी सीरीज) के फाइनल में सचिन तेंदुलकर के साथ 123 रन की साझेदारी को चुना। उस मैच में सचिन ने 117 रनों की नाबाद पारी खेली थी। वहीं, रोहित ने 87 गेंदों पर 66 रन बनाए थे। 2014 में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन में एकदिवसीय मैच में रोहित का दोहरा शतक (173 गेंदों में 264 रन) भी उनके करियर के पसंदीदा क्षणों में से एक है।
Rohit Sharma picks some of the best moments in his career:
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2023
- 2007 World Cup win
- Debut Test hundred
- Gabba Test win
- Hundred run partnership with Sachin in CB series
- 264 runs in an ODI match. pic.twitter.com/qtWTCMsV0x
रोहित शर्मा ने अपने करियर के कुछ बेहतरीन पल चुने
(1) 2007 विश्व कप जीत (T20 World Cup 2007)
(2) डेब्यू टेस्ट शतक (Debut Test Hundred)
(3) गाबा टेस्ट जीत (Gabba Test win)
(4) सीबी सीरीज में सचिन के साथ शतकीय साझेदारी (Hundred run partnership with Sachin in CB series)
(5) एक वनडे मैच में 264 रन।
रोहित शर्मा भारत बनाम वेस्टइंडीज (West Indies) के टी20 सीरीज (T20Series) का हिस्सा नहीं हैं। रोहित शर्मा अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में लौट आएंगे। एशिया से कुल 6 टीम भाग लेंगी। सात बार की चैंपियन भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में एक बार और इस खिताब को कब्जाना चाहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS