Mumbai Indians : रोहित शर्मा ने बताई फाइनल की गेम प्लानिंग, इस तरह जीता आईपीएल का फाइनल

Mumbai Indians : रोहित शर्मा ने बताई फाइनल की गेम प्लानिंग, इस तरह जीता आईपीएल का फाइनल
X
Mumbai Indians : रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करने को लेकर बताया कि टीम की प्लानिंग थी कि पॉवरप्ले में बड़ा स्कोर बनाया जाए, ताकि निचले क्रम के बल्लेबाजों को अंत में कोई दबाव ना झेलना पड़े। मुंबई इंडियंस ने अंत में 8 गेंद शेष रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले 157 रनों..

IPL 2020 Winner : रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 खिताब अपने नाम कर लिया है, मुंबई की टीम ने फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 68 रनों की पारी खेली, और उन्होंने 4 बड़े छक्के भी लगाए। और जब रोहित शर्मा आउट हुए तब मुंबई इंडियंस की जीत लगभग पक्की हो चुकी थी। मुंबई इंडियंस ने इतिहास में सबसे ज्यादा आईपीएल खिताब जीतने का अपना रिकॉर्ड कायम रखा है, मुंबई इंडियंस का यह आईपीएल का पांचवा खिताब है।

रोहित शर्मा ने बताई आईपीएल फाइनल की प्लानिंग

रोहित शर्मा ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि उनकी टीम की प्लानिंग थी कि दिल्ली कैपिटल्स के मैन गेंदबाजों पर प्रहार किया जाए, ताकि टीम के अन्य गेंदबाजों पर भी दबाव बनाया जा सके। रोहित शर्मा ने बताया कि रविचंद्रन आश्विन शानदार गेंदबाज है, और हम उनकी गेंदों पर शॉट्स लगाकर अच्छी शुरुआत चाहते थे।

रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करने को लेकर बताया कि टीम की प्लानिंग थी कि पॉवरप्ले में बड़ा स्कोर बनाया जाए, ताकि निचले क्रम के बल्लेबाजों को अंत में कोई दबाव ना झेलना पड़े। मुंबई इंडियंस ने अंत में 8 गेंद शेष रहते हुए दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले 157 रनों के लक्ष्य को आसानी से पा लिया, और अपना 5 वां आईपीएल खिताब जीता।

ईशान किशन बने सिक्सर किंग

ईशान किशन आईपीएल 2020 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं, उन्होंने पूरे सीजन में ईशान किशन ने 14 मैच खेले। ईशान किशन ने 14 मैचों में कुल 30 छक्के लगाए, वहीं राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन 26 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे।

Tags

Next Story