Rohit Sharma की पत्नी Ritika Sajdeh को आ रही है IPL 2020 की याद!

कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020 Postponed Due To Coronavirus) अनिश्चित काल के लिए स्थगित है। सभी भारतीय क्रिकेटर्स (Indian Cricketers) अपने अपने घरों पर फैमिली के साथ समय बिता रहे हैं, और जरूर ही आईपीएल 2020 को भी मिस कर रहे हैं। लेकिन सिर्फ क्रिकेटर्स ही आईपीएल की याद नहीं सता रही बल्कि क्रिकेटर्स की पत्नियों (Indian Cricketers Wife) को भी आईपीएल 2020 शुरू नहीं हो पाने का मलाल है।
हम देखते हैं कि आईपीएल में क्रिकेटर्स की पत्नियां भी अपने पतियों के मैच को देखने के लिए मैदान पर मौजूद रहती है, इसमें भारतीय पूर्व कप्तान एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी (MS Dhoni Wife Sakshi Dhoni) हो, या विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma)। कई विदेशी खिलाड़ियों की पत्नियां या गर्लफ्रेंड भी क्रिकेट स्टेडियम पर मौजूद रहती है।
भारतीय टीम के प्रमुख चेहरे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians Team) के कप्तान रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह (Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh) भी मुंबई इंडियंस के अधिकतर मैचों में मौजूद रहती है। रितिका सजदेह को आईपीएल की याद सता रही है, ये उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जाहिर भी किया।
रितिका सजदेह ने शेयर की रोहित शर्मा की फोटो
रितिका सजदेह ने रोहित शर्मा की आईपीएल वाली फोटो शेयर की, फोटो में एक तरफ वो खुद उनकी बेटी को लिए खड़ी है। आईपीएल में अकसर बल्लेबाज शतक लगाने के बाद अपने पार्टनर को जरूर देखता है, इस पर कई बार कैमरे की नजर भी दौड़ जाती है। विराट कोहली भी अकसर शतक लगाने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा को जरूर देखते हैं, अगर वो वहां मौजूद होती है तो। रितिका सजदेह ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा "Missing"।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS